Move to Jagran APP

..और रो पड़े आमिर खान

आमिर के टीवी रियलिटी शो 'सत्यमेव जयते' के पहले सीजन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आमिर ने जिस तरह से समाज की हर तबके की तस्वीर को कहानी में बयां किया था, उसका असर गहरा था। उन्होंने लोगों के दर्द को दिल से महसूस किया था। ऐसा ही कुछ दूसरे सीजन के साथ भी होने वाला है और इसका आगाज हो गया है।

By Edited By: Updated: Wed, 15 Jan 2014 12:20 PM (IST)

मुंबई। आमिर के टीवी रियलिटी शो 'सत्यमेव जयते' के पहले सीजन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आमिर ने जिस तरह से समाज की हर तबके की तस्वीर को कहानी में बयां किया था, उसका असर गहरा था। उन्होंने लोगों के दर्द को दिल से महसूस किया था। ऐसा ही कुछ दूसरे सीजन के साथ भी होने वाला है और इसका आगाज हो गया है।

पढ़ें : सत्यमेव जयते ने आमिर को दिलाया के सम्मान

सूत्रों ने बताया कि सत्यमेव जयते का दूसरा सीजन भी इतना ही भावुक रहेगा। दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में समाज की वो तस्वीर दिखाई जाएगी, जिसने पिछले साल पूरे देश को हिला कर रख दिया था। जी हां हम बात कर रहे हैं महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और हिंसा की। आमिर ने शूट के दौरान जब महिलाओं की दर्द ए दास्तां सुनी तो वे रो पड़े। खुद को संभालने में आमिर को 30 मिनट लग गए। वैसे भी आमिर हर किसी के दर्द को दिल से महसूस करते हैं। उनका संबोधन भाषण भी कुछ ऐसा ही था। वे कुछ देर के लिए नि:शब्द हो गए।

पढ़ें : लो आ गया सत्यमेव जयते

बताया जाता है कि दूसरे सीजन के एपिसोड लगातार हर महीने नहीं दिखाए जाएंगे। एक महीने में चार एपिसोड दिखाए जाएंगे। साल 2013 के नवंबर में शो प्रसारित होने वाला था, लेकिन आमिर की व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। 10 जनवरी को शो का पहला एपिसोड शूट हो गया है।

गौरतलब है कि आमिर एक भावुक इन्सान हैं। इससे पहले सीजन में भी आमिर कई एपिसोड में भावुक हो गए थे, उनकी आंखें नम हो जाती हैं। सत्यमेव जयते को लेकर आमिर काफी भावुक हैं। ये शो उनके दिल के काफी करीब है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर