जानिए, पाक कलाकारों पर बैन को लेकर क्या बोले आमिर ख़ान!
कुछ महीने पहले उन्होंने एक समारोह के दौरान इन्टॉलरेंस को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा बरपा था और अब...
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 07:56 AM (IST)
मुंबई। पाक कलाकारों पर बैन का मुद्दा बॉलीवुड में इतना गर्म हो चुका है, कि कोई इसे छूकर अपना हाथ नहीं जलाना चाहता। आम तौर पर समाज और देश से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले आमिर ख़ान भी इसको लेकर चुप रहना चाहते हैं। वैसे भी आमिर दूध के जले हैं, लिहाज़ा छाछ भी फूंक-फूंककर पीना चाहते हैं।
आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हुआ है और उनकी फ़िल्म क्रिसमस पर आ रही है। आमिर इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि अगर इस वक़्त उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला, जो आम भावनाओं के ख़िलाफ़ है, तो फिर दंगल शुरू हो जाएगा और उन्हें भी लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए जब मुंबई एकेडमी ऑफ़ मूविंग इमेजेज फ़िल्म फेस्टिवल में आमिर पहुंचे, तो उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधना ही बेहतर समझा।जेम्स बांड का मिशन मसाला फेल, भारतीयों से मांगी माफ़ी फ़िल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में जब मीडिया ने आमिर से पाक कलाकारों को बैन करने के मामले में उनकी राय पूछी, तो उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि यह सवाल आप 'मामी' से पूछिए। उनका इशारा मामी फ़िल्म फेस्टिवल की तरफ था। वहीं जब उन्हें उनकी 'दंगल' के ट्रेलर के लिए बधाई दी गई, तो वो काफी ख़ुश हो गए थे और उन्होंने हंसकर मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया।
विदेश में रहकर कुछ इस तरह पार्टी एंजॉय करती हैं देसी गर्ल वैसे आमिर का ऐसे बर्निंग इश्यू से कन्नी काटना समझ में भी आता है। आपको याद होगा, कुछ महीने पहले उन्होंने एक समारोह के दौरान इन्टॉलरेंस को लेकर बयान दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा बरपा था और सोशल मीडिया में केंपेन चलाकर उनकी आने वाली फ़िल्म दंगल का विरोध करने तक की बातें होने लगी थीं। और फिर, 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर चल रहा बवाल तो वो देख ही रहे हैं। इसलिए इस बार बयानबाज़ी के दंगल में आमिर सेफ़ गेम खेलना चाहते हैं।