'दंगल' से बंपर कमाई के बावजूद आखिर क्यों हैं आमिर ख़ान शर्मिंदा?
आमिर- अगर आप अमेरिका में देखें तो अगर कुछ ऐसी घटनाएं वहां होती हैं तो 2-3 महीने के अंदर उस अपराधी को धर दबोचा जाता है और केस क्लोज हो जाता है।
By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 04 Jan 2017 05:33 PM (IST)
मुंबई। बेंगलुरू घटना पर बॉलीवुड भी सदमे में है और जिस तरह से इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है तो कुछ स्टार्स खुल कर अपनी बात रखने के लिए आगे आ गए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बयान पर 'पिंक' की तापसी पन्नू के भड़कने की ख़बर हमने आपको दी थी और इन सबके बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।
आमिर ने कहा कि बंगलुरु में जो कुछ भी हुआ वो काफी दुखद था। जब भी ऐसा कुछ हमारे देश में होता है तो हम सब काफी दुखी और शर्मिंदा महसूस करते हैं। सभी प्रदेशों की सरकारों को ऐसी वारदातों के खिलाफ़ कदम उठाने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता की इसका कोई एक ही हल है। अगर आप अमेरिका में देखें तो अगर कुछ ऐसी घटनाएं वहां होती हैं तो 2-3 महीने के अंदर उस अपराधी को धर दबोचा जाता है और केस क्लोज हो जाता है। हमारे देश में भी अपराध को रोकने के लिए ऐसे ही बदलावों की जरूरत है। आमिर ख़ान के साथ इस प्रेस कॉफ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इसे भी पढ़ें: सपा नेता के बयान पर भड़की तापसी पन्नू गौरतलब है कि 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बेंगलुरू के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे। तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश कर दी थी।