Move to Jagran APP

चीनियों ने दंगल पर मंगल को वार दिए इतने कि पार हो गए 100 करोड़

राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके ने 100 करोड़ की कमाई कर चीन में ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म का गौरव पाया था लेकिन पीके को 100 करोड़ हासिल करने में 16 दिन लग गए थे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 12:09 PM (IST)
Hero Image
चीनियों ने दंगल पर मंगल को वार दिए इतने कि पार हो गए 100 करोड़
मुंबई। और आखिरकार अपनी पिछली फिल्म पीके की तरह आमिर ने एक बार चीन की धरती पर झंडे गाड़ दिए। उनकी फिल्म दंगल ने रिलीज़ के पांचवे दिन ही 100 करोड़ की कमाई कर एक नया इतिहास बना डाला है।

भारत सहित दुनिया भर में जबरदस्त कलेक्शन हासिल कर नितेश तिवारी निर्देशित दंगल को चीन से बेहतरीन रेस्पॉन्स मिलने की पहले ही उम्मीद थी क्योंकि चीन में भी कुश्ती लोकप्रिय है और महावीर सिंह फोगट जैसे पहलवान की ज़िन्दगी पर बनी ये फिल्म उनके पसंद के करीब मानी जा रही थी। करीब 13 मिलियन डॉलर से ओपनिंग लेने वाली दंगल का कलेक्शन सोमवार को 90 करोड़ 58 लाख रूपये तक पहुंचा था और मंगलवार को फिल्म ने 33 करोड़ से ज़्यादा कमाई करने के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। मंगलवार को दंगल को साढ़े तीन मिलियन डॉलर की कमाई हुई जिसका मतलब फिल्म की झोली में अब 123 करोड़ 67 लाख रूपये जा चुके हैं। ट्रेड सर्किल में इतनी जल्दी 100 करोड़ की कमाई करने को बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:चीन में चमत्कार: बाहुबली और दंगल में कमाई का फासला हुआ और कम 

आमिर खान ने चीन में इससे पहले भी इतिहास बनाया था जब राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके ने 100 करोड़ की कमाई कर चीन में ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म का गौरव पाया था लेकिन पीके को 100 करोड़ हासिल करने में 16 दिन लग गए थे।