आमिर खान की जुबान पर चढ़ां बिहार का लिट्टी-चोखा
अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ के प्रोमोशन के लिए बिहार पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने लिट्टी-चोखे का खूब जायका लिया। पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर एक पर स्थित राज स्वीट्स के मालिक बिहारी राय की दुकान पर उन्होंने इस स्थानीय व्यंजन का खूब आनंद लिया।
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 07 Dec 2014 08:58 AM (IST)
पटना। अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ के प्रोमोशन के लिए बिहार पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने लिट्टी-चोखे का खूब जायका लिया। पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर एक पर स्थित राज स्वीट्स के मालिक बिहारी राय की दुकान पर उन्होंने इस स्थानीय व्यंजन का खूब आनंद लिया।
अपने सितारे को देखने जुटी भीड़ भी उन्हें बिहारी बाबू कहकर चिल्ला रही थी। इस दौरान दुकान के मालिक राय ने अपने हाथों से आमिर को लिट्टी-चोखा खिलाया तो सिने स्टार ने भी उनके मुंह में निवाला डाला। बिहारी राय इस बात से निहाल थे कि बॉलीवुड स्टार उनकी दुकान पर दूसरी बार इस व्यंजन का जायका लेने आए। अपने प्रशंसकों से मुखातिब आमिर ने कहा कि उनके टीवी कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के कारण उन्हें दो सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन लोगों के प्यार के आगे इसका कोई मोल नहीं है। पटना के पी एंड एम मॉल में उन्होंने फिल्म पीके के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इंकार किया, लेकिन कहा कि इसकी स्टोरी कमाल की थी, जिस कारण इसे किया। यह पूछने पर कि उनकी जगह पीके में उनका किरदार कौन निभा सकता है? आमिर बिना किसी हिचक के कहा, रणबीर कपूर निभा सकते हैं।
भोजपुरी संवाद से फिल्म के पोस्टर को लेकर चर्चा में आई ‘पीके’ तक दर्शकों से पहुंचने की अपील करने अभिनेता आमिर खान शनिवार शाम बनारस पहुंचे। फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के साथ आमिर खान रविवार को अपनी सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ की स्क्रीनिंग में भी शामिल होंगे। इससे पहले आमिर ‘3 इडियट्स’ के प्रचार के लिए वेश बदलकर वाराणसी आए थे।पढ़ेंः सुरक्षा कारणों से आमिर खान नहीं जा पाएंगे भोजपुर