Move to Jagran APP

Box Office: चीन जाने को तैयार सीक्रेट सुपरस्टार की भी हो गई इतनी कमाई

'सीक्रेट सुपरस्टार' को अब चीन में रिलीज़ करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है और माना जा रहा है कि फिल्म अगले एक दो महीने में चीन में रिलीज़ हो जाएगी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 31 Oct 2017 11:59 AM (IST)
Box Office: चीन जाने को तैयार सीक्रेट सुपरस्टार की भी हो गई इतनी कमाई
मुंबई। आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दूसरे वीकेंड को पूरा करते हुए 50 करोड़ रूपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है।

गोलमाल अगेन से एक दिन पहले यानि 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई अद्वैत चंदन निर्देशित सीक्रेट सुपरस्टार ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 11 दिनों में 50 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई कर ली है। चार करोड़ 80 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली सीक्रेट सुपरस्टार ने चार दिन के पहले वीकेंड में 31 करोड़ एक लाख रूपये की कमाई की थी. माना जा रहा है कि फिल्म दूसरा हफ़्ता पूरा करने के साथ 55 करोड़ रूपये की कमाई कर लेगी, जो कि फिल्म की औसत कमाई से थोड़ा ज़्यादा है। आमिर खान प्रोडक्शन में बनी एक बच्ची के सिंगर बन कर सपनों को पूरा करने की कहानी पर बनी 'सीक्रेट सुपरस्टार' को अब चीन में रिलीज़ करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है और माना जा रहा है कि फिल्म अगले एक दो महीने में चीन में रिलीज़ हो जाएगी। वैसे भी लगता है चीनी दर्शक अब आमिर के बड़े फैन बन चुके हैं। पहले पीके और उसके बाद दंगल रिलीज़ कर आमिर खान ने चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर जितना तूफ़ान मचाया है उसके बाद तो सीक्रेट सुपरस्टार का चीन जाना तय ही था।

यह भी पढ़ें:बाहुबली माह में रिलीज़ होगी रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2. 0, पैडमैन 26 जनवरी को

 

फिल्म का अच्छा कंटेंट, आमिर खान का प्रेज़ेंस और तगड़ी माऊथ पब्लिसिटी के चलते सीक्रेट सुपरस्टार को फ़ायदा मिला है। फिल्म में इंसिया नाम की इस बच्ची का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है। आमिर खान ने फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ शक्ति कुमार नाम के म्यूज़िक डायरेक्टर का छोटा लेकिन अहम् रोल निभाया है।