Move to Jagran APP

किसके एक लाख रुपए नहीं चुका रहे आमिर खान?

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने कहा कि वह अभिनेता आमिर खान, दो फिल्म निर्माता एसोसिएशन तथा छह अन्य के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू करेगा क्योंकि वे लगाया गया जुर्माना नहीं चुका रहे हैं। आयोग ने इन डिफाल्टरों की सूची प्रकाशित की है। इन पर कुल मिलाकर 2.17 करोड़ रुपये का जुर्माना दो साल से अधिक समय से बकाया

By Edited By: Updated: Wed, 16 Oct 2013 08:44 AM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने कहा कि वह अभिनेता आमिर खान, दो फिल्म निर्माता एसोसिएशन तथा छह अन्य के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू करेगा क्योंकि वे लगाया गया जुर्माना नहीं चुका रहे हैं। आयोग ने इन डिफाल्टरों की सूची प्रकाशित की है। इन पर कुल मिलाकर 2.17 करोड़ रुपये का जुर्माना दो साल से अधिक समय से बकाया है।

एलियन बनेंगे आमिर?

जबकि इस बारे में कोई अपील दायर नहीं की गई या रद्द की गई है। आमिर खान पर बकाया जुर्माना केवल एक लाख रुपये है। आयोग ने फिल्म निर्माओं द्वारा गैर प्रतिस्पर्धी व्यवहार से जुड़े मामले में 27 फिल्म निर्माताओं के खिलाफ 25 मई 2011 को एक आदेश पारित किया था। आमिर खान पर लगाया गया जुर्माना इसी का हिस्सा है। आयोग ने फिक्की-मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दायर शिकायत पर यह आदेश पारित किया था। आयोग ने कहा कि आठ अन्य फमरें के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

क्यों रो पड़े आमिर?

इन फमरें में आइएटीए एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया, तेलंगाना तेलुगु फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, केरल व आंध फिलम चैंबर आफ कामर्स शामिल है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर