Move to Jagran APP

अब आमिर खान को कानूनी नोटिस!

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी एक कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के प्रोड्यूसर आमिर खान को कथित तौर पर केंद्र सरकार की अनुमति लिए बिना कार्यक्रम के नाम 'सत्‍यमेव जयते' के तौर पर देश के चिह्न का इस्तेमाल

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 06 Jun 2015 02:27 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी एक कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के प्रोड्यूसर आमिर खान को कथित तौर पर केंद्र सरकार की अनुमति लिए बिना कार्यक्रम के नाम 'सत्यमेव जयते' के तौर पर देश के चिह्न का इस्तेमाल करने को लेकर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

आइफा में सोनाक्षी की गायकी ने बांधा समां

बता दें कि आमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा पर मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने को लेकर केस दर्ज करने की बात कही जा रही है। वहीं पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन पर महाराष्ट्र की एक महिला ने अश्लीलता फैलाने की शिकायत दर्ज की है। अब आमिर खान पर भी केस दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है।

टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए छह मिनट तक रोकी सांस

आमिर के खिलाफ शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय ने दर्ज कराई है। रॉय का कहना है कि 'सत्यमेव जयते' राष्ट्रीय चिह्न में शामिल है। रॉय की तरफ से वकील मनोज सिंह द्वारा भेजे गये नोटिस में मांग की गयी है कि शो के निर्माता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव सरकारी अनुमति की प्रति जमा करें। इसमें कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर हमारे मुवक्किल ने हमें आपके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने का अंतिम निर्देश दिया है।

देखें वीडियो : लेडी गागा ने 'घनी बावरी' पर किया डांस

आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और शो के निर्देशक सत्यजीत भटकल को नोटिस भेजे गये हैं। आमिर और किरण की ओर से अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।