ज़ायरा के समर्थन में उतरे आमिर खान , जारी किया ये भावुक कर देने वाला बयान
आमिर -" मैं समझ सकता हूं कि किस मनःस्थिति में ज़ायरा को इस तरह का बयान देने की जरुरत क्यों पड़ी। ज़ायरा , हम सब तुम्हारे साथ हैं । "
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 01:15 PM (IST)
मुंबई। फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम को ट्विटर पर ट्रोल किये जाने के बाद बढ़ते विवाद के बीच अब आमिर खान मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने एक सेंटिमेंटल बयान जारी कर इस 16 साल की बच्ची को अकेला छोड़ देने की अपील की है।
जम्मू कश्मीर की ज़ायरा आमिर खान के कैमियो वाली एक फिल्म ' ( सीक्रेट) सुपरस्टार ' में कर रही है इसलिए आमिर खान उनसे कुछ ख़ास लगाव रहा है। मंगलवार की दोपहर आमिर खान ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है। बयान में कहा है " मैं समझ सकता हूं कि किस मनःस्थिति में ज़ायरा को इस तरह का बयान देने की जरुरत क्यों पड़ी। ज़ायरा , हम सब तुम्हारे साथ हैं। तुम्हारे भीतर की खूबसूरती इस बात की है कि तुम ब्राइट , यंग , टैलेंटेड और साहसी हो और सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल भी। तुम मेरे लिए भी रोल मॉडल भी हो। " इतना ही नहीं आमिर ने लोगों के लिए एक अपील भरा नोट भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि कृपा कर उस लड़की को अकेला छोड़ दीजिये। वो सिर्फ 16 साल की है और अपनी जिन्दगी को बेहतरी से जी रही है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली ज़ायरा वसीम ने जैसे ही जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूब मुफ़्ती के साथ मुलाकात की , सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। अलगाववादियों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया।...तो इस वजह से फिल्में ठुकरा देते हैं अमिताभ बच्चन
बाद में ज़ायरा ने अपोलॉजी स्टेटमेंट शेयर करने के बाद फेसबुक पर लिखा कि उन्हें पता नहीं कि यह इतना बड़ा इशू कैसे बन गया। बस यह जानती हूं कि, किसी की फीलिंग्स को हर्ट न हो। इतना ही नहीं उन्होंने माफ़ी भी मांगी। इस बात को लेकर बवाल मच गया। बाद में गीता फोगट सहित बॉलीवुड की कई सारी हस्तियां ज़ायरा के समर्थन में मैदान उतरी।