Move to Jagran APP

आमिर खान ने सबसे हाथ जोड़ कर किसलिये मांगी माफ़ी ?

आमिर ने आखिरी में ' मिच्छामि दुक्कड़म ' शब्द का इस्तेमाल किया है और इस शब्द से से ही सारी बात साफ़ हो गई है कि आमिर ने अचानक कोई गलती नहीं की है।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2016 12:06 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। आमिर खान यूं तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोज़ रोज़ एक्टिव नहीं रहते लेकिन जब भी आते हैं कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं कि खबर बन जाती है। आमिर ने आज एक ट्वीट किया है जिसमे वो सभी लोगों से माफ़ी मांग रहे हैं। आखिर आमिर से ऐसी गलती क्या हुई है।

आमिर खान इन आज ट्विटर के जिरए लोगों से माफ़ी मांगी है। लिखा है अगर उन्होंने किसी का भी तरीके से कभी भी किसी का मन दुखाया हो तो वो उसके लिए सबसे हाथ जोड़ कर माफ़ी मांग रहे हैं। आमिर ने आखिरी में ' मिच्छामि दुक्कड़म ' शब्द का इस्तेमाल किया है और इस शब्द से से ही सारी बात साफ़ हो गई है कि आमिर ने अचानक कोई गलती नहीं की है।

अभिनेता जॉन अब्राहम के हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि

दरअसल मंगलवार से जैन समाज का पर्यूषण पर्व शुरू हुआ है। अपने अंदर की बुराइयों को दूर करने और शान्ति -सौहार्द की कामना के लिए जैन समाज के लोग इस पर्व को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मानते है जिसके तहत जीवन में की गई किसी प्रकार की गलती के लिए ' मिच्छामि दुक्कड़म ' कह कर लोगों से क्षमा मांगी जाती है। आमिर ने भी इसी परंपरा को फॉलो किया है।