आमिर खान ने खोला राज, अभिनेता नहीं होते तो क्या होते आज
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने खुलासा किया है कि आज अगर वो अभिनेता नहीं होते तो क्या होते।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में उनका किरदार तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म में वो एक युवा इंजीनियरिंग स्टूडेंट का रोल प्ले करते नजर आए थे। पर्दे पर जिस अवतार में वो नजर आए उनका परिवार असल जिंदगी में भी उनका ऐसा ही देखने की इच्छा रखता था। यानी आमिर के परिवार वाले चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें।
परफार्मेंस के दौरान इस एक्ट्रेस की टूटी सांसे, फैंस ने जताया शोकनिर्देशक ताहिर हुसैन के बेटे और फिल्ममेकर नासिर हुसैन के भतीजे आमिर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए यह बात बताई। आमिर ने बताया कि चाचा जान, 'अब्बा जान और अम्मी जान तीनों ही पेशे में अनिश्चितता के चलते मुझे इस काम में नहीं उतारना चाहते थे। परिवार का कहना था कि बॉलीवुड में एक मिनट पहले आपके पास काम होता है, दूसरे ही मिनट आप के पास काम नहीं होता। काम को लेकर कोई सिक्योरिटी नहीं है। वह चाहते थे कि मैं लाइफ में थोड़ा स्टेबल हो जाऊं, और इंजीनियर, डॉक्टर या चार्टेड अकाउंटेंट बनूं।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शकों के लिए बुरी खबर
आमिर ने ये बात 18वें जियो इंटरनेशनल मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान बताई। गौरतलब है कि आमिर की फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में वो एक पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसमें उनका दमदार अवतार देखने को मिला।