Move to Jagran APP

आमिर ने इसलिए नहीं की 'नानावटी केस' पर फ़िल्म, 10 साल पहले हुई थी ऑफ़र!

2016 में रिलीज़ हुई रुस्तम 50-60 के दशक में हुए मशहूर नानावटी केस से प्रेरित फ़िल्म है। अक्षय ने फ़िल्म में नेवी अफ़सर का रोल निभाया था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 02:58 PM (IST)
Hero Image

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर ख़ान को अगर वक़्त से आगे का फ़िल्ममेकर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। सिनेमा में बदलती रिवायतों को वक़्त से पहले भांपकर आमिर ख़ुद को बदल लेते हैं, जिसका असर उनकी फ़िल्मों पर भी नज़र आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार की फ़िल्म रुस्तम आमिर को 10 साल पहले ही ऑफ़र हो गई थी, लेकिन एक ख़ास वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

2016 में रिलीज़ हुई रुस्तम 50-60 के दशक में हुए मशहूर नानावटी केस से प्रेरित फ़िल्म है। अक्षय ने फ़िल्म में नेवी अफ़सर का रोल निभाया था। इलियाना डिक्रूज़, ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा मुख्य किरदारों में शामिल थे। फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही। सबने अक्षय की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की। आमिर ने अब ये राज़ खोला है कि दस साल पहले इसी कहानी पर उन्हें एक फ़िल्म ऑफ़र की गई थी, मगर उन्होंने लगा कि किसी का ये पर्सनल इशू था, जिसे पर्दे पर उठाना सही नहीं है। आमिर ने कहा कि वो इसके लिए कंफ़र्टेबल नहीं थे। आमिर ने तो ये फ़िल्म ऑफ़र करने वाले फ़िल्ममेकर का नाम बताने से इंकार कर दिया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि आमिर को ये फ़िल्म डायरेक्टर राम माधवानी ने ऑफ़र की थी, जिनकी डेब्यू फ़िल्म नीरजा 2016 में रिलीज़ हुई और हिट रही।

इसे भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह को दंगल दिखाना चाहते थे आमिर, मगर...

वैसे तो आमिर की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म दंगल भी बायोपिक है और किसी की ज़िंदगी से प्रेरित है, पर शायद इस फ़िल्म में जोश और जज़्बे की कहानी है। इसलिए आमिर को इस फ़िल्म से कोई दिक्कत नहीं हुई। आमिर की बातों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो फ़िल्म के बारे में कांसेप्ट के स्तर से ही सोचना शुरू कर देते हैं।