'दंगल' ने 19 दिन में पार किए ये 7 पड़ाव और मंगल को छू ली बुलंदी!
दंगल के ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं, कि आमिर की फ़िल्म ने सिनेमा के इतिहास में कैसे नंबर वन पॉजिशन हासिल की।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 11 Jan 2017 04:21 PM (IST)
मुंबई। दंगल ने आमिर ख़ान के मंगल को यादगार बना दिया। इस दिन फ़िल्म ने हिंदी सिनेमा में वो मुक़ाम हासिल कर लिया, जिसके आगे फिलहाल कोई नहीं है। आमिर ख़ान की ये फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्म तो पहले ही बन चुकी है। अब एक नया कीर्तिमान दंगल ने अपने नाम किया है।
23 दिसंबर को रिलीज़ हुई दंगल का सिनेमाघरों में विजय अभियान बदस्तूर जारी है। मंगलवार को 19वें दिन दंगल ने 4.03 करोड़ का बिजनेस किया और इसके साथ दंगल का कुल कलेक्शन 353.68 करोड़ हो चुका है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 350 का आंकड़ा पार करने वाली दंगल पहली फ़िल्म बन गई है। जज़्बे और जीत की इस कहानी ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के साथ ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार के साथ पैडमैन में स्क्रीन स्पेस शेयर करेगी ये दीवा फ़िल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन 50 करोड़ का पड़ाव पार किया, तो तीसरे दिन फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज़्यादा जमा कर लिए। पांचवें दिन दंगल ने 150 करोड़ जमा किए, वहीं आठवें दिन फ़िल्म 200 करोड़ को पार कर गई। दसवें दिन दंगल ने 250 करोड़ का बिजनेस किया तो 13 वें दिन 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी।
इसे भी पढ़ें- बाहुबली का बजट सुनेंगे तो मुंह खुला रह जाएगा, प्रभास को मिले इतने करोड़ दंगल के ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं, कि आमिर की फ़िल्म ने सिनेमा के इतिहास में कैसे नंबर वन पॉजिशन हासिल की। दंगल को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और फ़िल्म में आमिर ख़ान के साथ साक्षी तिवारी, फ़ातिमा सना शेख़, सान्या मल्होत्रा और अपारशक्ति खुराना ने मुख्य किरदार निभाए। दंगल हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब बायोपिक फ़िल्म भी बन गई है।