Move to Jagran APP

रिलीज होते ही ये रिकॉर्ड बना देगी 'पीके'

सुनने में आ रहा है कि आमिर खान की फिल्म 'पीके' करीब 5,200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसके साथ ही ये भारत में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है।

By rohitEdited By: Updated: Mon, 15 Dec 2014 08:42 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। सुनने में आ रहा है कि आमिर खान की फिल्म 'पीके' करीब 5,200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसके साथ ही ये भारत में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है।

फिल्म की रिलीज डेट भी इसमें फायदा पहुंचाएगी। एक सूत्र ने कहा, '19 दिसंबर को कोई और हिन्दी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है तो इसको स्क्रीनों की बड़ी संख्या मिल जाएगी। फिल्म निर्माता 300 करोड़ के गोल्डन बॉक्स-ऑफिस को छूने की उम्मीद कर रहे हैं।' विदेशों में भी पीके 820 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हां हम देश में ज्यादा से ज्यादा थिएटरों में फिल्म रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही ये फैमिली एंटरटेनर है। आमिर और निर्देशक राजकुमार हिरानी दर्शकों को हमेशा कुछ अलग देने की कोशिश करते हैं। हम इस वक्त आपको सही आंकड़ा तो नहीं बता सकते क्योंकि हम अब भी स्क्रीन्स को बुक करने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन ये अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी।'

पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है 'पीके'

पढ़ेंः 17 दिसंबर को पीके की रिलीज पर फैसला