Move to Jagran APP

दर्शक टीवी पर नहीं देख पाएंगे पीके?

बीते कुछ महीनों में टीवी चैनलों और फिल्म निर्माताओं के बीच बातचीत बंद होने की वजह से निर्माता चैनलों को सैटेलाइट राइट्स नहीं बेच रहे हैं। आमिर खान की फिल्म 'पीके' भी लिस्ट में शामिल हो गई है। एक सूत्र ने बताया, 'चैनलों और फिल्म निर्माताओं के बीच गतिरोध के

By rohit guptaEdited By: Updated: Mon, 29 Dec 2014 08:43 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। बीते कुछ महीनों में टीवी चैनलों और फिल्म निर्माताओं के बीच बातचीत बंद होने की वजह से निर्माता चैनलों को सैटेलाइट राइट्स नहीं बेच रहे हैं। आमिर खान की फिल्म 'पीके' भी लिस्ट में शामिल हो गई है। एक सूत्र ने बताया, 'चैनलों और फिल्म निर्माताओं के बीच गतिरोध के चलते पिछले 6 महीनों से कोई भी सैटेलाइट डील फाइनल नहीं हुई है।'

क्लिक करके जानिए, पीके को लेकर क्यों हो रहा है जमकर विरोध

सूत्र ने बताया कि फिल्म निर्माताओं को फिल्मों के लिए सही रकम नहीं मिल रही है जिसके चलते वो राइट्स नहीं बेच रहे हैं। सूत्र ने कहा, 'इससे पहले सैटेलाइट डील फिल्म की लागत का 40 फीसदी बटोरने में मदद करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।'

फिल्म 'अग्ली' का गाना 'निचोड़ दे'

सैटेलाइट बाजार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बॉक्स-ऑफिस के लिए 2014 बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, 'कुछ निर्माता कम कीमत पर भी अपनी फिल्में बेचने के लिए तैयार हैं क्योंकि फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की है। लेकिन इस साल रिलीज हुई कुछ ऐसी बड़ी फिल्में भी हैं जिन्होंने अपने सैटेलाइट राइट्स अभी तक नहीं बेचे हैं क्योंकि उन्हें उचित कीमत नहीं मिल रही है। इनमें वो फिल्में भी शामिल हैं, जिन्होंने थिएटरों 100 करोड़ कमाए हैं।'

मेरी कोई हद नहीं, मैं अंग प्रदर्शन के लिए तैयार हूं: राखी सावंत