'सत्यमेव जयते-2' में दिखेंगे बड़े बदलाव
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरुकता फैलाने वाले अभिनेता आमिर खान के चैट शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे सीजन में काफी बदलाव किए गए हैं। नए मुद्दों के साथ शो का प्रसारण जल्द ही शुरू होगा।
By Edited By: Updated: Wed, 15 Jan 2014 09:54 AM (IST)
मुंबई। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरुकता फैलाने वाले अभिनेता आमिर खान के चैट शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे सीजन में काफी बदलाव किए गए हैं। नए मुद्दों के साथ शो का प्रसारण जल्द ही शुरू होगा।
इस बार सभी 13 एपिसोड को एक साथ दिखाने की बजाय उन्हें तीन भागों में बांटा गया है। ये तीनों भाग मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए तैयार किए गए हैं। पहले भाग में चार एपिसोड होंगे, जिनका प्रसारण एक महीने के हर रविवार को होगा। सत्यमेव जयते की शूटिंग के दौरान क्यों रो पड़े आमिर, यहां क्लिक करके जानिए साल के मध्य में दूसरे भाग के चार या पांच एपिसोड दिखाए जाएंगे। बाकी के एपिसोड बाद के महीनों में प्रसारित होंगे। शो के पहले एपिसोड की शूटिंग यशराज स्टूडियो में की जा रही है, जो दुष्कर्म पीड़ितों पर आधारित होगा। शो के दौरान पीड़ितों की दुर्दशा और उनके प्रति सरकार व समाज के व्यवहार को दिखाया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर