'जल सैलाब' के लिए आमिर खान ने शुरू किया एक और 'दंगल', देखें Video
आमिर ने इसे लेकर ट्विटर पर नोट भी लिखा है और जिक्र किया है कि इसमें एक न्यू फीमेल सिंगर ने गाया है जिसका नाम किरण है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 04 Jan 2017 04:11 PM (IST)
मुंबई। ये आमिर खान का नया दंगल है। एक दांव महाराष्ट्र में सूखे के कारण जान देने वाले किसानों के हालात के खिलाफ। ये मिट्टी की वो कुश्ती है जिसमें धरती का सीना चीर कर बॉलीवुड का ये मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक ' जल सैलाब ' लाने के लिए निकल पड़ा है। उनका पहला फावड़ा , इस पहले वीडियो के साथ है।
महाराष्ट्र में जल संकट को देखते हुए आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने पानी फाउंडेशन के जरिये फिर से एक नए अभियान की शुरुआत की है, जिसमे आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी साथ दे रही हैं। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए बनाया गया स्पेशल वीडियो जारी कर दिया गया है। आमिर ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। ' तूफ़ान आला ' नाम के मराठी गाने के साथ जारी हुआ सत्यमेव जयते वाटर कप का ये वीडियो पांच मिनिट 23 सेकेण्ड का है और आमिर खान इसमें तीन मिनिट 40 सेकेण्ड पर एक बार और अंत में सबके साथ दिख रहे हैं। अजय अतुल के कंपोज किये गए इस गाने को आमिर खान की पत्नी किरण राव ने अजय के साथ मिल कर गया है। वीडियो में ये संगीतकार जोड़ी , सैराट की स्टार कॉस्ट और मराठी के कुछ नामी सितारे भी हैं। आमिर ने इसे लेकर ट्विटर पर नोट भी लिखा है और जिक्र किया है कि इसमें एक न्यू फीमेल सिंगर ने गाया है जिसका नाम किरण है।तस्वीरें : ' धोनी ' की हीरोइन दिशा का ये लुक है देखने लायक
https://t.co/keiEEU9ZeA pic.twitter.com/eHkFGqvYdk
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 4, 2017
आमिर खान ने इस अभियान के तहत एक कॉम्पिटिशन का आयोजन किया है, जिसके विजेता को सत्यमेव जयते वाटर कप मिलेगा। पानी बचाने वाले किसानों को 10 लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक के ईनाम मिलेंगे।