Move to Jagran APP

पांच मई से चाइना में दंगल, आमिर खान चले चीन

आमिर खान की फिल्में यानि ‘थ्री इडियट्स’, ‘धूम3’ और ‘पीके’ ने चीन में उम्दा प्रदर्शन किया था और अब दंगल की बारी है। आमिर खान के साथ फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी भी चीन जा रहे हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 14 Apr 2017 07:12 PM (IST)
Hero Image
पांच मई से चाइना में दंगल, आमिर खान चले चीन
 अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'दंगल 'पांच मई को चीन में रिलीज़ की जायेगी और फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान शुक्रवार की रात चाइना रवाना हो रहे हैं।

आमिर खान की फिल्में यानि ‘थ्री इडियट्स’, ‘धूम3’ और ‘पीके’ ने चीन में उम्दा प्रदर्शन किया था और अब दंगल की बारी है। आमिर खान के साथ फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी भी चीन जा रहे हैं। ‘दंगल’ से पहले आमिर की बाकी तीन फिल्मों ने वहां मोटी कमाई की थी। ‘पीके’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए की कमाई की थी और फिल्म वहां 4000 स्क्री्न में रिलीज हुई थी । थ्री इडियट्स, 1970 के बाद चाइना में बड़े पैमाने पर रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्‍म थी और अब दंगल’ को भी बड़े पैमाने पर चीन में रिलीज़ करने की तैयारियां है। बता दें कि आमिर के चीन में काफी फैंस हैं। पिछली बार वहां के लोगों ने आमिर का भव्य स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें:करीना कपूर ख़ान के एक्स जीजा ने चुपके से रचाई शादी

आमिर ने बातचीत में बताया था कि चीन के सुदूर गांव से भी लोग उनसे मिलने आये थे और तोहफे भी लाये थे।