Move to Jagran APP

प्रोड्यूसर गौरांग दोषी की जिंदगी से प्रेरित है 'आंखें 2' की कहानी

फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें बहुत सारा ब्लैक ह्यूमर होगा। इससे ज्यादा डिटेल फिल्ममेकर्स फिलहाल नहीं देना चाहते।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2016 12:31 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। निर्देशक अनीस बज़्मी और प्रोड्यूसर गौरांग दोषी की फिल्म 'आंखे-2' फाइनली फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार कहानी प्रोड्यूसर गौरांग की जिंदगी से प्रेरित है।

फिल्म की कहानी पर बात करते हुए प्रोड्यूसर गौरांग ने बताया, कि कहानी का आइडिया उनकी निजी ज़िन्दगी से आया है। सारे पैसे जब ख़त्म हो गए, तो सोचा कि कैसिनो लूटकर पैसे बनाए जाएं।" वही अनीस कहते हैं- "इस आइडिए पर मैं और मेरी टीम फिलहाल तेजी से काम कर रहे हैं। इस बार की कहानी और फिल्म हम पिछली 'आंखे' से बड़ी, बेहतर और खूबसूरत बनाने की तैयारी में हैं।" अनीस फिल्म की कहानी और प्लॉट बताते हुए कहते हैं- "चूंकि फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें बहुत सारा ब्लैक ह्यूमर होगा, तो फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बता पाऊंगा।"

अमिताभ बच्चन ने बताया, 'आंखें 2' से क्यों बाहर हुए अक्षय कुमार

अनीस की मानें तो एक अच्छी फिल्म बनाने में दो चीजें सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। पहली, कहानी और दूसरी कलाकारों का अभिनय। 'आँखे-2' के साथ A का संबंध बेहद घनिष्ठ दिखता है। फिल्म का नाम 'आंखे 2', फिल्म के निर्देशक का नाम अनीस, फिल्म के कलाकारों में अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी और अनिल कपूर।

फिर चढ़ा जया बच्चन का पारा, स्टूडेंट्स को सुनाई खरी-खोटी

इस "A" के पीछे की पहेली को खुद फिल्म के प्रोड्यूसर गौरांग ने सुलझाया और बताया- "मैंने सोचा अब ज़िन्दगी में हार नहीं मानूँगा और तय कर लिया कि अब चार इक्के के साथ ही खेलूंगा।"