फिल्म निर्माताओं को भी था कोर्ट के फैसले का इंतजार
आरुषि-हेमराज हत्याकांड में पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैसला आ गया है। सीबीआइ कोर्ट के इस फैसले पर जहां पूरे देश की नजर थी, वहीं फिल्म जगत भी उत्सुकता से इसका इंतजार कर रहा था। दिल्ली से सटे नोएडा के इस चर्चित दोहरे हत्याकांड पर कई निर्माता-निर्देशक पहले ही फिल्म बनाने की घ
शाहीन पारकर (मिड-डे), मुंबई। आरुषि-हेमराज हत्याकांड में पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैसला आ गया है। सीबीआइ कोर्ट के इस फैसले पर जहां पूरे देश की नजर थी, वहीं फिल्म जगत भी उत्सुकता से इसका इंतजार कर रहा था। दिल्ली से सटे नोएडा के इस चर्चित दोहरे हत्याकांड पर कई निर्माता-निर्देशक पहले ही फिल्म बनाने की घोषणा कर चुके थे, बस उन्हें इंतजार फैसले का था, ताकि वे फिल्म की कहानी को सही अंत दे सकें। आरुषि पर 'रहस्य' नाम की एक फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज हो सकती है।
पढ़ें: मर्डर को मिस्ट्री बनाने की अद्भुत मिसाल