Move to Jagran APP

वरुण-श्रद्धा की 'एबीसीडी 2' ने तीन दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2' ने रविवार को 17.51 करोड़ रुपए कमा लिए। इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर इतनी कमाई नहीं की, जितनी रेमो डिसूजा की इस फिल्म ने की है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 22 Jun 2015 09:15 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2' ने रविवार को 17.51 करोड़ रुपए कमा लिए। इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर इतनी कमाई नहीं की, जितनी रेमो डिसूजा की इस फिल्म ने की है।

इस फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 14.30 करोड़ रुपए और शनिवार को 14.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, रविवार को 17.51 करोड़ रुपए की कमाई मिलाकर इसने अभी तक कुल 46.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

'मोहल्ला अस्सी' को लेकर सनी देओल के खिलाफ एफआइआर दर्ज

पहले दिन भारत में 14.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके यह फिल्म 2015 की सबसे बड़ी ओपनर बनी थी। इससे पहले 2015 में सबसे बड़ी ओपनिंग 'गब्बर इज बैक' को मिली थी, जिसने रिलीज के दिन 13.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

अब सबसे शानदार वीकेंड के मामले में यह फिल्म टॉप पर है। इसके बाद नंबर आता है 'गब्बर इज बैक' का जिसने पहले वीकेंड पर 39.41 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे नंबर पर कंगनो रनोट की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' है, इसने तीन दिन में 38. 5 करोड़ रुपए कमाए थे।

शादी से पहले ही मां बनने को बेकरार हुई ये हॉट एक्ट्रेस

माना जा रहा है रमजान और बारिश का भी फिल्म 'एबीसीडी 2' की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सोमवार की कमाई के आंकडें बता देंगे कि यह फिल्म इस हफ्ते सौ करोड़ का आंकडा छू पाएगी या नहीं।

2015 में इनके रहे वीकेंड शानदार

एबीसीडी 2 -46.35 करोड़

गब्बर इज बैक - 39.41 करोड़

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स - 38.15 करोड़

दिल धड़कने दो - 37.05 करोड़

बेबी - 36.07 करोड़

रॉय - 28.69 करोड़

पीकू - 25.22 करोड़