अदनान सामी ने की इंडियन आर्मी की तारीफ, पीछे पड़ गए पाकिस्तानी!
इस पर अदनान ने जवाब दिया कि उन्होंने किसी पाकिस्तानी के खिलाफ नहीं बल्कि आंतकवाद के खिलाफ अपनी राय रखी है।
मुंबई। हाल ही में भारतीय नागरिकता हासिल करके हिंदुस्तानी बने पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को उनके पुराने मुल्क के लोग ही जमकर कोस रहे हैं। अदनान ने सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए भारतीय फौज और सरकार की तारीफ की, तो पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया में अदनान की जमकर मजम्मत कर रहे हैं।
उरी अटैक्स के बाद भारतीय फौज के स्पेशल कमांडोज ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक्स कीं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना की इस जांबाजी की देशभर में जमकर तारीफ हो रही है। हिंदुस्तानी होने के नाते अदनान ने भी ट्वीट करके कहा- ''आतंकवाद के खिलाफ उत्कृष्ट, कामयाब और परिपक्व योजनाबद्ध हमलों के लिए पीएमओ इंडिया और सैन्य बलों को बहुत बधाई। सलाम।''काबिलेगौर है कि अदनान ने अपने ट्वीट में कहीं भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है। सिर्फ आतंकवाद पर करारी चोट के लिए भारतीय जवानों को बधाई दी है, मगर फिर भी पाकिस्तान की तरफ से उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई जा रही है। यही नहीं वहां के सेलेब्रिटीज़ भी अदनान के ट्वीट पर गुस्सा दिखा रहे हैं। आर्टिस्ट सलमान अहमद ने लिखा है- ''कभी नहीं सोचा था कि एक संगीतकार युद्धोन्मादी बन जाएगा। कला और संस्कृति के लिए काला दुखद दिन।'' ऐ दिल है मुश्किल को लेकर बढ़ने लगा है करण जौहर का प्रेशर, ये रहा सबूतBig Congratulations to @PMOIndia & our brave Armed forces for a brilliant, successful & mature strategic strike against #terrorism ! #Salute
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 29, 2016
इस पर अदनान ने जवाब दिया कि उन्होंने किसी पाकिस्तानी के खिलाफ नहीं बल्कि आंतकवाद के खिलाफ अपनी राय रखी है, लेकिन उन्हें इस बात की तकलीफ है कि वहां के लोग पाकिस्तान और आंतकवाद को एक दूसरे से जोड़ रहे हैं।Never thought I'd ever witness a musician become a warmonger & a spin doctor. Sad day for arts & culture. https://t.co/9nU31n1qNr
— salman ahmad (@sufisal) September 30, 2016
Pakistanis r outraged by my earlier tweet. Their outburst clearly means they see Terrorist & Pakistan as the same! #selfgoal #stopterrorism
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 30, 2016