Move to Jagran APP

'शिवाय' को पीछे छोड़ते हुए 'ऐ दिल है मुश्किल' ने कमा लिए इतने करोड़

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी शानदार कमाई भी जारी है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 04 Nov 2016 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली (जेएनएन)। करण जौहर की जिस फिल्म की रिलीज में कई दिक्कतें आईं, वो फिल्म एक हफ्ते के भीतर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। जी हां, दिवाली के मौके पर रिलीज हुई उनकी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार कमाई भी जारी है। तभी तो यह फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो गई है।

हालांकि यह आंकड़ा घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस कमाई को मिलाकर है। मगर 'ऐ दिल है मुश्किल' ने बॉक्स ऑफिस रेस में अजय देवगन की 'शिवाय' को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। 28 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'ऐ दिल है मुश्किल' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 74.01 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जबकि इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47 करोड़ रुपए रहा है।

यह भी पढ़ें- इंटीमेट सीन के वक्त सना खान हमेशा हीरो को देती थीं ये हिदायत

फाॅक्स स्टार स्टुडियोज के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन का पूरा कास्ट 100 करोड़ रुपए था। जबकि म्यूजिक, सेटेलाइट और डिजिटल से 75 करोड़ रुपए रेवेन्यू प्राप्त हो गया है। वहीं थिएट्रिकल रेवेन्यू (घरेलू) 25 करोड़ है, जो पहले ही हासिल हो गया है। इसलिए सभी 'ऐ दिल है मुश्किल' के परफॉर्मेंस से काफी खुश और उत्साहित हैं। यह अपने देश में तो अच्छा बिजनेस कर ही रही है, वहीं विदेशोंं में भी इसे दर्शकाें का प्यार मिल रहा है। इसमें रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं अजय देवगन की 'शिवाय' का अब तक का कलेक्शन 64.36 करोड़ रुपए है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म सिंगल स्क्रीन पर अच्छा बिजनेस कर रही है, जबकि 'ऐ दिल है मुश्किल' की मल्टी प्लेक्सों में धूम है।

यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : 45 की उम्र में भी क्यों अकेली रह गईं तब्बू...