Exclusive:पहले इस क्रांतिकारी को लेकर लड़ा था बॉलीवुड, अब 'सारागढ़ी' पर जंग
गुरूवार को जब सिख समुदाय सहित पूरा देश सिखों के दसवें गुरू ' गुरू गोविन्द सिंह जी ' की जयंती(प्रकाशोत्सव) मना रहा है तो ऐसे में पंजाब की धरती के दो अलग अलग किस्सों को भी याद करने का मौका है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 05 Jan 2017 05:20 PM (IST)
मुंबई। सलमान खान , अक्षय कुमार और करण जौहर के एक साथ फिल्म बनाने की घोषणा और इस फिल्म के ' बैटल ऑफ सारागढ़ी ' पर आधारित होने की खबर के बाद बॉलीवुड उसी पुराने इतिहास हो दोहराने को निकल गया है जब शहीद भगत सिंह पर फिल्में बनाने के होड़ लग गई थी।
गुरूवार को जब सिख समुदाय सहित पूरा देश सिखों के दसवें गुरू ' गुरू गोविन्द सिंह जी ' की जयंती(प्रकाशोत्सव) मना रहा है तो ऐसे में पंजाब की धरती के दो अलग अलग किस्सों को भी याद करने का मौका है। हाल के दिनों में लोगों को ' बैटल ऑफ़ सारागढ़ी ' का शब्द काफी सुनाई दिया है। ये इतिहास का बेहद अनसुना वो युद्ध है जो साल 1897 में नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर स्टेट मेँ हुआ था। सारागढ़ी के किले को बचाने के लिए तब सिर्फ 21 सिख जांबाजों ने 12 हजार अफगानों से मुकाबला किया , सभी खुद शहीद हो गए लेकिन 14 हजार अफगानी दुश्मनों को मार कर सारागढ़ी का किला बचा लिया। ऐतिहासिक वीरता की इस कहानी को लेकर बॉलीवुड इन दिनों उतावला हुआ है ,ठीक उसी तरह जिस तरह साल 2002 में। याद दिला दें कि करीब 15 साल पहले अचानक बॉलीवुड को पंजाब के क्रन्तिकारी शहीद भगत सिंह को लेकर प्रेम जाग गया था। एक ही साल में भगत सिंह पर एक एक बाद एक तीन फिल्में बना कर रिलीज़ कर दी गईं। सात जून को अजय देवगन और बॉबी देओल बॉक्स ऑफिस पर भगत सिंह के नाम उलझ पड़े थे। राजकुमार संतोषी डायरेक्टेड फिल्म ' द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह ' रिलीज़ की गई। अजय देवगन भगत सिंह बने और साथ में अमृता राव भी थीं। उसी दिन गुड्डू धनोवा की ' 23 मार्च 1931 शहीद ' रिलीज़ हुई जिसमें बॉबी देओल भगत सिंह बने और सनी देओल चंद्रशेखर आज़ाद। उसी साल सुकुमार नायर की ' शहीद-ए-आज़म भी रिलीज़ हुई जिसमें सोनू सूद भगत सिंह के किरदार में थे।तस्वीर : मलाइका अरोड़ा का 'जबरा' फोटो शूट , दे रही हैं सीख
भगत सिंह जैसा ही कुछ कुछ असर अब बैटल ऑफ़ सारागढ़ी को लेकर होता दिख रहा है। सलमान खान और करण जौहर के प्रोडक्शन ने अक्षय कुमार को लेकर जो फिल्म बनाने की घोषणा की है उसकी कहानी को लेकर कोई ऑफिशियल एनाउसंमेंट तो नहीं हुआ है लेकिन ख़बरें सारागढ़ी की ही है। पर सारागढ़ी पर दो फिल्में तो एनाउंस है। राजकुमार संतोषी फिर इस दौड़ में शामिल हो गए है अपनी फिल्म ' 21-द लास्ट स्टैंड बैटल ऑफ़ सारागढ़ी ' को लेकर। इस फिल्म में रणदीप हुडा ईश्वर सिंह की भूमिका में होंगे , जो उस 21 सिख योद्धाओं का नेतृत्व कर रहे थे।श्रद्धा कपूर की धमकी के बाद कपिल शर्मा के स्टारडम का उतरा भूत ! इतना ही नहीं अजय देवगन भी सारागढ़ी जंग के लिए तैयार हो रहे हैं। उनकी फिल्म ' सन ऑफ़ सरदार -2 ' भी इसी बैटल को लेकर है। पिछले दिनों अजय ने कहा था कि इस फिल्म के पोस्ट और प्री प्रोडक्शन में काफी एक्सटेंसिव काम करना है , इसलिए समय लगेगा।शाहरुख़ ने बता दिया उनके शरीर में ऐसी जगह पर है 'बर्थ मार्क' कि आप.. अच्छा है कि बॉलीवुड नए नए विषयों को उठा रहा है लेकिन ये समझ में नहीं आता कि हर किसी को एक समय पर एक ही विषय पर फिल्म बनाने का भूत क्यों सवार रहता है ?