कैंसर के डर से ब्रेस्ट के बाद एंजलिना जॉली ने अब निकलवा दी ओवरीज
दो साल पहले कैंसर के डर से ब्रेस्ट का ऑपरेशन करा चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने एक बार फिर इसी बीमारी के डर से अपनी ओवरी भी निकलवा दी है। सोमवार को एक अंग्रेजी अखबार में 'एंजलिना जॉली पिटः डायरी ऑफ ए सर्जरी' नाम से छपे एक लेख में
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 25 Mar 2015 11:25 AM (IST)
मुंबई। दो साल पहले कैंसर के डर से ब्रेस्ट(स्तन) का ऑपरेशन करा चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने एक बार फिर इसी बीमारी के डर से अपनी ओवरी(अंडाशय) भी निकलवा दी है।
जब ऑनलाइन बिकी थीं एंजलीना जॉली की सांसें! सोमवार को एक अंग्रेजी अखबार में 'एंजलिना जॉली पिटः डायरी ऑफ ए सर्जरी' नाम से छपे एक लेख में एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी। इस लेख में उन्होंने सर्जरी कराने के अपने फैसले पर बात की। पहले से 6 बच्चों की मां एंजलिना ओवरी निकलवाने के बाद अब और बच्चों को जन्म नहीं दे पाएंगी। मई 2013 में उन्होंने सर्जरी के जरिए अपने ब्रेस्ट हटवा दिए थे क्योंकि इससे उन्हें बेस्ट कैंसर होने का डर था। उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का 87 फीसदी और ओवरी कैंसर होने का 50 फीसदी खतरा था। एंजलिना की मां और नानी की मौत भी ओवरी कैंसर से हुई थी और इस बात की आशंका थी कि उन्हें भी ये जेनेटिक समस्या हो सकती है, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई।
25 साल की उम्र तक प्लेन में नहीं चढ़े थे ब्रैड पिट एंजलिना ने बताया कि वो अपनी ओवरीज और फैलोपियन ट्यूब्स निकलवाने के लिए काफी समय से सोच रही थी लेकिन उनके डॉक्टर ने दो हफ्ते पहले उन्हें फोन करके इस सर्जरी को जल्द से जल्द कराने के लिए कहा।