Move to Jagran APP

गुलाम अली का शो रद करवाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी- संजय राउत

शिवसेना की धमकी के बाद मशहूर पाकिस्‍तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने जा रहा संगीत कार्यक्रम रद हो गया है। बता दें कि पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कार्यक्रम की घोषणा होते ही शिवसेना ने इस पर आपत्ति जता दी थी।

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 08 Oct 2015 10:03 AM (IST)

मुंबई। शिवसेना की धमकी के बाद मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने जा रहा संगीत कार्यक्रम रद्द हो गया है। बता दें कि पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के कार्यक्रम की घोषणा होते ही शिवसेना ने इस पर आपत्ति जता दी थी।

इरफान-कंगना पहली बार इस दिलचस्प फिल्म में कर सकते हैं साथ काम

गुलाम अली का यह कार्यक्रम मुंबई में 9 अक्टूबर की शाम को होना था। शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तान सरहद पर हमारे सैनिकों को मार रहा है, ऐसे में हम उसके साथ सांस्कृतिक संबंध कायम नहीं रख सकते।

राज्यसभा सांसद और शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि गुलाम अली का शो रद्द करवाकर उन्होंने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

अरुणाचल प्रदेश में साथ शूटिंग करेंगे शाहिद और सैफ

शिवसेना के सिने विंग चित्रपठ सेना के जनरल सेक्रेटरी अक्षय बरदापुरकर ने वेन्यू के अधिकारियों को धमकी दी थी कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो उन्होंने कहा, 'एक तरह पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मार रहा है, उनके सिर काटकर ले जा रहा है। ऐसे में हम पाक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ नहीं उठा सकते।'

बीमार निर्देशक की मदद के लिए आगे आए आमिर और रोहित

गुलाम अली कई भारतीय फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। इस साल की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुलाम अली का एक संगीत कार्यक्रम संकट मोचन में हुआ था।

गुलाम अली का विरोध उचित नहीं


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने के बाद कहा, 'यह अनुचित है। गुलाम अली शांति के दूत हैं। शांति के ऐसे दूत पर सीमाओं का बंधन नहीं होना चाहिए। जो लोग शांति का संदेश देते हैं, उनके लिए सीमाएं तय नहीं करनी चाहिए।’

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने भी इस गलत बताते हुए कहा कि इस विवाद में गुलाम अली को घसीटना गलत है। उन्होंने गुलाम अली को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भी भरोसा दिलाया है।

पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि जब भारतीय कलाकार अपना शो करने पाकिस्तान आते हैं तो उनके साथ ऐसा सलूक नहीं किया जाता। हम अपने कलाकारों को दोनों देशों में परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारे देश की नीति रचनात्मक है।

गुलाम अली ने कहा, 'मैं 40 सालों से संगीत से जुड़ा हूं। एक संगीतकार हर किसी से ताल्लुक रखता है। ऐसा कभी नहीं हुआ और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के रद्द होने से फैंस को परेशानी हुई, जिसका उन्हें दुख है। गुलाम अली ने कहा, 'मैं दुखी हूं कि लोगों को परेशानी हुई। मेरे फैंस को परेशानी हुई।'