यूपी के बाद अब बिहार में भी टैक्स फ्री हुई 'पीके'
आमिर खान की फिल्म 'पीके' को उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसका ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को किया। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'पीके' देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की थी।
By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 02 Jan 2015 09:50 AM (IST)
मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' को उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसका ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को किया। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'पीके' देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की थी। नीतीश ने कहा था कि वो फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री करने की सिफारिश करेंगे।
बाबुल सुप्रीयो की कार में मिली ड्राइवर की लाश प्रदेश वाणिज्यिक कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, 'हम पीके को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर रहे हैं। जो लोग थिएटर में फिल्म देखेंगे उन्हें मनोरंजन कर नहीं देना होगा। ये एक अच्छी फिल्म है और धर्म के नाम पर अंधविश्वास और पाखंड पर चोट करती है। टैक्स हटाने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखेंगे।'मोदी सरकार के विज्ञापन में आने की खबर गलत: अमिताभ
नीतीश कुमार ने पीके देखने के बाद कहा था, 'कोई इतनी अच्छी फिल्म का विरोध कैसे कर सकता है? फिल्म में आस्था पर नहीं, बल्कि पाखंड पर चोट की गई है। फिल्म को टैक्स फ्री होना चाहिए। मैं स्वयं राज्य सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध करूंगा। मैं फिल्म को दस में दस अंक देता हूं।''मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'