Move to Jagran APP

'उड़ता पंजाब' से उड़ा पंजाब, शाहिद बने संस्‍कारी, नया पोस्‍टर हुआ हिट!

मचे बवाल के बीच आया 'उड़ता पंजाब' का यह नया पोस्‍टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। टाइटल 'उड़ता पंजाब' से पंजाब को उड़ा दिया गया है। ऐसे ही और भी कई बदलाव किए गए हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 03:31 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जेएनएन)। 'उड़ता पंजाब' को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। सेंसर बोर्ड और बॉलीवुड के बीच आर-पार की इस लड़ाई को हर कोई अपने नजरिए से देख रहा है। ऐसे में विवादित कॉमेडी ग्रुप 'एआईबी' भला कैसे इस मुद्दे को भुनाने से पीछे रहता। उन्होंने भी अपने स्टाइल में चुटकी लेते हुए इस समस्या का समाधान निकाला है। तो चलिए फटाफट बताते हैं कि अाखिर इस बार एआईबी ने क्या नया गुल खिलाया है।

जारी किया नया पोस्टर, टाइटल रखा 'उड़ता बीप'

दरअसल, एआईबी ने 'उड़ता पंजाब' का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सेंसर बोर्ड की आपत्तियों को देखते हुए उन्होंने कुछ मजेदार बदलाव किया है। यह विवादित भी हो सकता है। सबसे पहले तो इस फिल्म के टाइटल से ही सेंसर बोर्ड को दिक्कत है। इसलिए एआईबी ने इसका टाइटल बदलकर 'उड़ता पंजाब' की जगह 'उड़ता बीप' कर दिया है।

'उड़ता पंजाब' विवाद से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संस्कारी कपूर ने पकड़ा शराब की बोतल की जगह लस्सी का कुल्हड़

वहीं इस पोस्टर में शाहिद कपूर को भगवा रंग में दिखाया गया है। जबकि यह फिल्म पंजाब युवाओं में ड्रग्स की लत पर आधारित है तो इस मुद्दें को लेकर भी विवाद जारी है। इसलिए शाहिद कपूर के हाथ में शराब की बोतल की जगह लस्सी का कुल्हड़ पकड़ाया गया है। शाहिद का नाम बदलकर भी शाहिद संस्कारी कपूर कर दिया गया है।

टैगलाइन-प्रोमो लाइन भी बदल गया, रिलीज डेट हो गया 'शुभ मुहूर्त'

एआईबी ने एक और बदलाव किया है और वो है 'उड़ता पंजाब' के टैग लाइन में। इसे बदलकर 'पंजाबी लड़के और लस्सी की कहानी' कर दिया है। वहीं इसी तरह प्रोमो लाइन 'ड्रग्स दी मां दी' की जगह 'मां दी, जय माता दी' कर दिया गया है। इतना ही नहीं, इस फिल्म की रिलीज डेट की जगह 'शुभ मुहूर्त' लिख दिया गया है।

सोशल मीडिया पर हिट हुआ पोस्टर

सोशल मीडिया पर एआईबी का यह पोस्टर काफी हिट हो गया है। हजारोंं लोगों ने इसे पसंद और शेयर किया है। 'उड़ता पंजाब' पर बॉलीवुड और सेंसर बोर्ड के बीच घमासान मच गया है। वहीं इस पूरे मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से मामला और भी गरमा गया है। विवाद के बीच 'उड़ता पंजाब' की रिलीज पर संशय बरकरार है। वैसे यह 17 जून को रिलीज किया जाना तय किया गया है।

Photos: ब्वॉयफ्रेंड उपेन के बिना बाली में मस्ती करती करिश्मा

सोशल मीडिया में वायरल मल्लिका की ये फोटोज