Move to Jagran APP

ऐश्‍वर्या राय भी अपना 'जज्‍बा' देखने को बेकरार

वैसे तो ऐश्‍वर्या राय की कमबैक फिल्‍म 'जज्‍बा' को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेकरार हैं, मगर वो खुद भी अपनी यह फिल्‍म देखने को बेताब हैं। ऐश्‍वर्या राय करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वो कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में इस फिल्‍म को मिली

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 21 May 2015 03:07 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। वैसे तो ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म 'जज्बा' को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेकरार हैं, मगर वो खुद भी अपनी यह फिल्म देखने को बेताब हैं। ऐश्वर्या राय करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से भी काफी उत्साहित हैं।

ये क्या...पिछले कुछ महीनों से नशे में थीं श्रद्धा कपूर!

41 साल की हो चुकीं ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या की वजह से फिल्मों से ब्रेक लिया था। उनकी आखिरी फिल्म 'गुजारिश' 2010 में रिलीज हुई थी। ऐश्वर्या राय कहती हैं, 'मैं महसूस करती हूं कि मैं कहीं नहीं गई थी, जो इस फिल्म को मेरी कमबैक फिल्म कहा जाए। मैंने मणिरत्नम की फिल्म को भी मंजूर कर लिया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह बात बन नहीं पाई। अब 'जज्बा' की बारी है, यह बेहद मजबूत विषय है। वाकई इसकी कहानी काफी अलग है।'

सोनम कपूर के करीब जाने से घबरा रहे हैं फवाद खान!

संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में ऐश्वर्या राय एक वकील के किरदार में हैं। इसमें इरफान खान, शबाना आजमी, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। उनका कहना है, 'मुझे लगता है कि दबाव तो संजय पर है। फर्स्ट लुक को मिले अद्भुत रिस्पॉन्स से संजय का कहना है कि यह चेतावनी है कि फिल्म को अच्छा होना ही होगा। संजय का अंदाज अलग होता है। वो अलग भाषा, अलग फिल्मांकन और एडिटिंग के उस्ताद हैं।'


ऐश्वर्या राय ने कहानी के बारे में बताया, 'यह सिंगल मदर की कहानी है, जिसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। लोगों को लगेगा यह गंभीर फिल्म है, जो महिला प्रधान भी होगी, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि कहानी किस ढंग से कही गई है। मैं बेहद खुश हूं और संजय की 'जज्बा" देखने के लिए उत्सुक भी हूं।' मंगलवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ है और यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।