मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में बिकनी राउंड हटाने से ऐश्वर्या खुश
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट से स्विमसूट राउंड को हटाए जाने की सराहना की है। उन्होंने आयोजकों की तारीफ करते हुए इसे अहम फैसला बताया। ऐश्वर्या ने कहा कि जब उन्होंने 1994 में क्राउन जीता था, तब खुद उनके पास 'फिट्टेस्ट बीच
By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 09 Jan 2015 09:43 AM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट से स्विमसूट राउंड को हटाए जाने की सराहना की है। उन्होंने आयोजकों की तारीफ करते हुए इसे अहम फैसला बताया। ऐश्वर्या ने कहा कि जब उन्होंने 1994 में क्राउन जीता था, तब खुद उनके पास 'फिट्टेस्ट बीच बॉडी' नहीं थी।
प्रियंका को स्टेज पर बिकनी पहनकर चलना अच्छा नहीं लगता दिसंबर 2014 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजक संगठन की अध्यक्ष जूली मोर्ले ने ये घोषणा करते हुए कहा था कि 2015 से इस सौंदर्य प्रतियोगिता में स्विमसूट राउंड को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रतियोगिता के मूल उद्देश्य को बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है और स्मिवसूट राउंड उद्देश्य को कहीं से भी पूरा नहीं करता। ऐश्वर्या ने कहा कि वो इस खबर सुनकर बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं मिस वर्ल्ड बनी थी, तब मैं जाहिर तौर पर 87 प्रतिभागियों में फिट्टेस्ट बीच बॉडी नहीं थी। मैं ये दावे के साथ कह सकती हूं। फिर भी मैंने टाइटल जीता।'
ऐश्वर्या को हाल ही में अब तक की सबसे सफल मिस वर्ल्ड के लिए सम्मानित किया गया था। ऐश्वर्या कहती हैं, 'लोगों को लगता है कि स्विमवियर राउंड अनिवार्य है और इसी से फैसला लिया जाता है। ये सच नहीं है।'मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अब नहीं होगा बिकनी राउंड
ऐश्वर्या का मानना है कि मिस परफेक्ट 10 का टाइटल आपकी फिजिकैलिटी से नहीं बल्कि आपके कॉन्फिडेंस और इस बात पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे पेश करते हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या करीब पांच साल के ब्रेक के बाद संजय गुप्ता की अगली फिल्म 'जज्बा' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।अभिनेत्री से रेप के आरोप में फिल्म निर्माता गिरफ्तार