कलाकार तो छोड़िए बॉलीवुड को गवारा नहीं 'पाकिस्तानी' लफ्ज!
अजय अच्छी तरह जानते हैं कि इस नाजुक मौके पर अगर शिवाय से कोई भी पाकिस्तानी नाम जुड़ता है, तो फिल्म को मुश्किल हो सकती है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2016 12:54 PM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों 'पाकिस्तानी कलाकार' एक ऐसा शब्द बन गया है, जिससे हर फिल्ममेकर पीछा छुड़ाता दिख रहा है। अजय देवगन भी इस शब्द को लेकर कांशस हो गए हैं और उन्होंने पहले ही इस बात को साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म में कोई भी कलाकार पाकिस्तानी नहीं है, जैसा कि खबरों में कहा जा रहा था।
भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई ताजा दरार के चलते गुरूवार बॉलीवुड निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंपा की एनवल मीटिंग हुई, जिसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक दोनों मुल्कों के बीच हालात सामान्य नहीं हो जाते, पाकिस्तानी कलाकारों और टेक्नीशियंस को बॉलीवुड में काम नहीं करने दिया जाएगा। इस फैसले के बाद अजय देवगन ने भी अपनी फिल्म शिवाय की एक कलाकार को लेकर सफाई दी है। पिछले दिनों खबर आ रही थी कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर शिवाय से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर रही हैं।'इंडियन आर्मी से पंगा मत लेना...'' सर्जिकल स्ट्राइक्स पर बोला बॉलीवुड!
अजय की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है- ''यह सिर्फ अफवाह थी कि 'शिवाय' फिल्म में किसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को काम करने का मौका मिल रहा है। 'शिवाय' में ना तो कोई पाकिस्तानी एक्टर और ना ही कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं।''
शाहिद कपूर के नाम पर कास्टिंग काउस की कोशिश, पुलिस में शिकायत अजय देवगन की फिल्म शिवाय दिवाली पर रिलीज होने वाली है। अजय अच्छी तरह जानते हैं कि इस नाजुक मौके पर अगर शिवाय से कोई भी पाकिस्तानी नाम जुड़ता है, तो फिल्म को मुश्किल हो सकती है। वैसी ही मुश्किल, जो इस वक्त 'ऐ दिल है मुश्किल' को फवाद खान की वजह से हो रही है।
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार बैन, निर्माताओं ने लिया फैसला सोनाक्षी की आने वाली फिल्म 'नूर' पाकिस्तानी नॉवल पर बेस्ड है। खबरें थीं कि सोना इसमें पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को रोल निभा रही हैं, लेकिन जब इस बारे में पूछा गया, तो सोनाक्षी ने तपाक से कहा, कि फिल्म में उनका किरदार पाकिस्तानी नहीं है।