मार्च क्लोज़िंग से पहले होगी इनकम टैक्स की 'Raid, अजय-इलियाना फिर साथ
गुप्ता ने 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'आमिर' जैसी फ़िल्मों का डायरेक्शन किया है। उन्हें बॉलीवुड में सेंसिबल डायरेक्टर माना जाता है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 19 Sep 2017 07:47 AM (IST)
मुंबई। 'बादशाहो' के बाद अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज़ 'रेड' में साथ आ रहे हैं, अगले साल 16 मार्च को रिलीज़ हो रही है। पहले ये फ़िल्म 2018 के मध्य में कभी रिलीज़ होने किये जाने की ख़बर थी।
राजकुमार गुप्ता निर्देशित 'रेड' की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है। फ़िल्म की कहानी 1980 के उत्तर प्रदेश में सेट की गयी है, जो उस दौर में हुई एक हाई प्रोफ़ाइल इनकम टैक्स 'रेड' पर आधारित है। फ़िल्म में अजय का किरदार एक समझदार और तेज़तर्रार इनटम टैक्स अधिकारी का है। 'रेड' को रितेश शाह ने लिखा है, जिनके नाम 'पिंक' और 'एयरलिफ़्ट' जैसी फ़िल्में हैं। फ़िल्म के बारे में राजकुमार गुप्ता ने एक बातचीत में कहा था कि ये कहानी लोगों को बताना ज़रूरी है। गुप्ता ने 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'आमिर' जैसी फ़िल्मों का डायरेक्शन किया है। उन्हें बॉलीवुड में सेंसिबल डायरेक्टर माना जाता है।यह भी पढ़ें: पहले हफ़्ते में पोस्टर बॉयज़ और डैडी पर भारी पड़ी हॉलीवुड फ़िल्म इट
RAID starring @ajaydevgn & @Ileana_Official will now arrive earlier in cinemas on March 16, 2018
— Panorama Studios (@PanoramaMovies) September 16, 2017
'रेड' को भूषण कुमार और कुमार मंगत प्रोड्यूस कर रहे हैं। अजय-इलियाना की ये दूसरी फ़िल्म होगी।