तनिष्ठा 'रंगभेद-मज़ाक' मामले में अजय देवगन ने दी ये नसीहत
इस पर पहले भी विवाद हो चुका है। पिछले दिनों जब हाउसफुल-3 की टीम इसी शो में पहुंची थी तो एक कॉमेडियन ने लीजा हेडन को आस्ट्रेलिया से आई कंगारू और ब्लैक अफ्रीकन कहा था
By ManojEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 04:08 PM (IST)
मुंबई। एक टीवी कॉमेडी शो में फिल्म 'पार्च्ड' की हीरोइन तनिष्ठा चटर्जी के रंग को लेकर उड़ाए गए मज़ाक का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। अजय देवगन ने भी ऐसी बातों पर सख्त आपत्ति जताते हुए एक नसीहत दे डाली है।
गौरतलब है कि तनिष्ठा पिछले दिनों 'पार्च्ड' के प्रमोशन के सिलसिले में 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में गई थीं जहां उनके सांवले रंग को लेकर भद्दे कमेंट्स किए गए। जब बात बर्दाश्त से बाहर चली गई, तो तनिष्ठा ने शो से बॉयकॉट कर दिया और पूरी घटना फेसबुक के जरिये बताई। चैनल ने बाद में लंबा स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांग ली और तनिष्ठा ने उसके बाद किस मामले को व्यक्तिगत रूप से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। लेकिन इस घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पत्र भेज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उधर अजय देवगन भी ने भी इस घटना पर अपनी राय रखी है। तनिष्ठा की फिल्म पार्च्ड के निर्माता अजय मुंबई में स्माइल फाउंडेशन के कार्यक्रम में भाग लेने गए थे जहां उनसे ये सवाल किया गया। अजय ने कहा कि हालांकि वो इस पूरी घटना से वाकिफ तो नहीं है लेकिन इतना तो तय है कि व्यंग को एक दायरे में रह कर किया जाना चाहिए और ऐसा हंसी-मज़ाक ना हो जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।मुंबई के रेलवे स्टेशन पर दोहराई गई 'डीडीएलजे' की उल्टी कहानी
छोटे परदे पर आने वाले इस कॉमेडी शो आमतौर पर सितारों की खिंचाई होती है और इस पर पहले भी विवाद हो चुका है। पिछले दिनों जब हाउसफुल-3 की टीम इसी शो में पहुंची थी तो एक कॉमेडियन ने लीजा हेडन को आस्ट्रेलिया से आई कंगारू और ब्लैक अफ्रीकन कहा था जिस पर अक्षय कुमार ने उस कॉमेडियन को घक्का तक मार दिया था।