पटाखा Ban पर जानिए क्या बोले अजय देवगन, इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी किया बहिष्कार
सेलेब्रिटीज़ का मानना है कि दिवाली रौशनी का त्यौहार है। पटाखों के शोर-शराबे में ख़ुशी ढूंढने के बजाय दिये जलाकर रौशनी फैलानी चाहिए, ताकि प्रदूषण कम हो सके।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 19 Oct 2017 11:49 AM (IST)
मुंबई। देश की राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते ख़तरे के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया था। शीर्ष न्यायालय के इस 'धमाके' की गूंज दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में सुनायी दे रही है। दिल्ली में तो कुछ नेता इस आदेश के ख़िलाफ़ विरोध स्वरूप पटाखे बांट रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने पटाखों का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की है।
सेलेब्रिटीज़ का मानना है कि दिवाली रौशनी का त्यौहार है। पटाखों के शोर-शराबे में ख़ुशी ढूंढने के बजाय दिये जलाकर रौशनी फैलानी चाहिए, ताकि ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण तो कम हो ही सके। साथ ही जानवरों को भी परेशानी से बचाया जा सके। पटाखा गुड्डी आलिया भट्ट पैट लवर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके धमाकेदार पटाखे ना छोड़ने की अपील की है। आलिया ने कैप्शन लिखा है- This Diwali I Choose Pooch Over Patakha.यह भी पढ़ें: आमिर ख़ान से नहीं लगेगा डर, अजय देवगन अगर जान लें ये पुराना सीक्रेट
कृति सनोन ने अपने पूच के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा है कि वो अपने पूच डिस्को के लिए इस साल दिवाली पर पटाखों को पूरी तरह डिच कर रही हैं। मैं पटाखे पर पूच को प्राथमिकता दे रही हूं। कुछ ऐसा ही संदेश श्रद्धा कपूर ने दिया है। श्रद्धा ने अपने डॉगी के साथ वीडियो शेयर करके लिखा है- रौशनी का त्यौहार दिवाली आ रहा है... जो ध्वनि और वायु प्रदूषण का नहीं है। हवा को शुद्ध रखने में मदद करें और रास्तों पर जानवरों के प्रति संवेदनशील रहें। सुशांत सिंह राजपूत ने भी जानवरों को तेज़ आवाज़ से होने वाली दिक्कत को हाइलाइट करते हुए ट्वीट किया है, मगर इसको लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। वहीं, अजय देवगन ने पटाखा बैन के फ़ैसले को सही बताते हुए कहा, मुझे लगता है कि जो फै़सला सुप्रीम कोर्ट ने लिया है वो सही है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि इससे पटाखा विक्रेताओं को परेशानी तो होगी, क्योंकि इससे उनकी रोज़ी-रोटी चलती है, लेकिन आने वाले भविष्य के लिए यह सही फै़सला है और मैं इसके साथ हूं। अजय ने स्वीकार किया कि ये फ़ैसला बाक़ी शहरों पर भी लागू किया जाना चाहिए। अजय की फ़िल्म गोलमाल अगेन दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।
राजकुमार राव ने भी एक इंटरव्यू में पटाखों पर बैन को सही बताया है। राव ने कहा कि बचपन में वो भी पटाखे छोड़ते थे, मगर अब समझ में आया है कि इनसे कितना प्रदूषण होता है।यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने रिलीज़ किया टाइगर ज़िंदा हैं का फ़र्स्ट लुक, बताया दिवाली गिफ़्ट
I wonder if some people are just unaware of the effects of light pollution on animals or they just hate sound more than the light.
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) October 17, 2017
Diwali is coming-the Festival of Lights..not of noise & air pollution. Help keep the air clean & be sensitive to the animals on the streets✨ pic.twitter.com/9H7QmlTf9S
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 13, 2017