उरी अटैक शहीदों के परिवारों की मदद को अजय देवगन ने किया ये बड़ा एलान!
'शिवाय' अजय की दूसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म है, जिसमें वो एक पर्वतारोही के किरदार में हैं। फ़िल्म में एरिका कार और साएशा सहगल फीमेल लीड रोल निभा रही हैं।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 09:51 AM (IST)
मुंबई। अजय देवगन ने उरी अटैक में शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद देने का एलान किया है, मगर इसके लिए दर्शकों को उनकी फ़िल्म 'शिवाय' देखनी होगी, जो इस दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।
फ़िल्म की रिलीज़ में चंद दिन ही बाक़ी हैं, लिहाज़ा अजय ने प्रमोशन की क़वायद तेज़ कर दी है। एक टीवी इंटरव्यू में अजय ने कहा है कि 'शिवाय' की रिलीज़ के पहले दिन जो भी सबसे बड़ा शो होगा यानि जिस शो का कलेक्शन सबसे ज़्यादा होगा, वो उरी अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दे दिया जाएगा। अजय ने फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को कलेक्शन भेजते रहने की हिदायत भी दी है।जानिए, पाक कलाकारों पर बैन को लेकर क्या बोले आमिर ख़ान इससे पहले सिनेमा ओनर्स एंड एग्ज़िबिटर्स ऑफ़ इंडिया ने भी सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूसर्स को पत्र लिखकर दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही फ़िल्मों के एक शो की कमाई शहीद जवानों के परिवारों को देने की अपील की थी। अजय ने इसके बाद ही सबसे बड़े शो की कमाई शहीदों के परिवारों को देने का एलान किया।
सोलह साल बाद भी शाह रूख़ को याद रही वो छोटी सी मुलाक़ात 'शिवाय' अजय की दूसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म है, जिसमें वो एक पर्वतारोही के किरदार में हैं। फ़िल्म में एरिका कार और साएशा सहगल फीमेल लीड रोल निभा रही हैं। साएशा की ये डेब्यू फ़िल्म है।