Move to Jagran APP

अक्षय कुमार को भी मिला था लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर

जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई दिग्गज लोकसभा चुनाव 2014 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने का ऑफर ठुकरा दिया। खुद अक्षय ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट ऑफर किया गया था।

By Edited By: Updated: Sat, 12 Apr 2014 10:53 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। जहां एक तरफ बॉलीवुड के कई दिग्गज लोकसभा चुनाव 2014 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार ने चुनाव लड़ने का ऑफर ठुकरा दिया। खुद अक्षय ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट ऑफर किया गया था।

अक्षय ने यह खुलासा एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में किया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह टिकट उन्हें किस पार्टी की तरफ से ऑफर किया गया था, लेकिन

चर्चा यही है कि उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट ऑफर की गई थी।

अक्षय ने टिकट ठुकराने की वजह बताई कि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उन्होंने ना कह दी। वैसे, अक्षय के ससुर और गुजरे जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर 1992 में लोकसभा चुनाव जीते थे।

पढ़ें : इतने साल बाद आएगी ये जोड़ी

पढ़ें : अक्षय के ड्रेसिंग सेंस की दीवानी हुईं दीपिका