लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर क्या कर रहे हैं अक्षय और हुमा कुरैशी?
हाल ही में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी नजर आए। जानिए आखिर क्या है माजरा।
मुंबई (जेएनएन)। अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे और वो फिल्म है 'जॉली एलएलबी 2', जिसकी शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है आैर इसी सिलसिले में दोनों वहां के चारबाग स्टेशन पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों का काफी 'जॉली' मूड देखने को मिला, वो भी लखनवी अंदाज में। तस्वीर में इसकी झलक आपको देखने को मिल सकती है और साथ में लोगों की भीड़ भी।
अक्षय कुमार की पार्टी में देखिए किसको किस करते कैमरे में कैद हुए रणबीर कपूर
आपको बता दें कि 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, मगर इसके सीक्वल में मेेकर्स किसी बड़े स्टार को लेना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अक्षय को चुना और सुनने में आया है कि इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत भी चुकाई जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अक्षय 'जॉली एलएलबी 2' करने के लिए 42 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं और चूंकि शूटिंग भी इतने दिन ही चलेगी तो एक दिन की फीस एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
VIDEO : इंदिरा गांधी की हत्या पर बनी फिल्म '31st October' का देखें दमदार ट्रेलर
खैर, अब इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और, जिस तरह से अक्षय ने अरशद की यह फिल्म छीन ली, वैसे ही उन्होंने भी अक्षय से 'आंखें 2' हथिया ली है। 'आंखें' में अक्षय भी अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन जैसे सितारों के साथ नजर आए थे, मगर हाल ही में जब 'आंखें 2' के स्टार कास्ट की घोषणा की गई तो अरशद द्वारा अक्षय की जगह लिए जाने की खबर सामने आई।