जब अक्षय ने सफेद शर्ट पर पहनी थी हरी जिलेटिन
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे करने जा रहे हैं। इंडस्ट्री के बाहर से होने के बावजूद उन्होंने कभी हार्ड वर्क से समझौता नहीं किया। अपनी 121वीं फिल्म 'गब्बर इज बैक' को लेकर अक्षय इन दिनों चर्चा में है। इस मौके पर उन्होंने बीते सालों
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2015 08:24 AM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे करने जा रहे हैं। इंडस्ट्री के बाहर से होने के बावजूद उन्होंने कभी हार्ड वर्क से समझौता नहीं किया। अपनी 121वीं फिल्म 'गब्बर इज बैक' को लेकर अक्षय इन दिनों चर्चा में है। इस मौके पर उन्होंने बीते सालों के अनुभव साझा किए।
सलमान ने इसलिए जम्मू-कश्मीर का ब्रांड एंबेसडर बनने से किया इंकार अक्षय कहते हैं, 'जब मैं इंडस्ट्री में आया था तब मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी। मुझे अपने कंधों को इतना मजबूत बनाना था जिनसे पूरी एक फिल्म को खींचा जा सके। इसलिए मैंने हर वो काम किया जो मेरे हाथ में आया। फिर बात बी ग्रेड फिल्मों की हो या सी ग्रेड फिल्मों की। मैंने सबकुछ किया।' उन्होंने बताया, 'मुझे आज भी वो सीन याद है जब मैं एक सी ग्रेड फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मैंने सफेद शर्ट और ब्लू जिंस पहनी थी। एक सॉन्ग सीक्वेंस था। प्रोड्यूसर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहता था। मगर डायरेक्टर की इच्छा थी कि एक ही गाने में मैं अलग-अलग रंगों में नज़र आऊं। मसलन लाल, हरा, पीला आदि। तो इस मामले में प्रोड्यूसर ने सिनेमेटोग्राफर से कहा कि ग्रीन जिलेटिन पेपर का इस्तेमाल कर लो। इसके बाद पीला और फिर लाल। मैं इतना ज्यादा हंसा था कि बता नहीं सकता।'
अनुष्का ने 35 किलो के पहने परिधान अक्षय की अगली फिल्म 'गब्बर इज बैक' करप्शन पर आधारित हैं। वो कहते हैं, 'आज के दौर में 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग करप्शन के चलते अपने सपने को पूरा करने से चूक जाते हैं। एक आम आदमी जब इन तमाम बातों से बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है तो वो बहुत खतरनाक भी साबित हो सकता है। इस फिल्म में भी एक आम आदमी हर सामान्य जीवन में करप्शन से किस तरह जूझता है यह बताया गया है।'
1 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में श्रुति हासन भी नज़र आएंगी।अनुष्का की पिटाई करता देख नाराज मां ने बंद की दर्शन कुमार से बातचीत