Move to Jagran APP

अक्षय कुमार ने जो काम किया है, वो कोई असली हीरो ही कर सकता है!

अटैक के बाद अक्षय कुमार को भी काफी गुस्सा आया था, जिसका अंदाजा उनके ट्वीट को देखकर हो गया था। अक्षय ने लिखा था कि अब ये माइंडलेस टेररिज्म बंद होना चाहिए।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2016 10:42 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। उरी अटैक में शहीद हुए जवानों को लेकर जुबानी जमा-खर्च तो बहुत किया जा रहा है, लेकिन अक्षय कुमार ने जो कर दिखाया, वो ना सिर्फ काबिले-तारीफ है बल्कि दूसरों के लिए नजीर भी है।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हुए, जिसको लेकर देशभर में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया में भी इस गुस्से की तपिश देखने को मिलती है, लेकिन जब बात आती है रियल लाइफ में कुछ करने की, तो कुछ लोग ही जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आते हैं। अटैक के बाद अक्षय कुमार को भी काफी गुस्सा आया था, जिसका अंदाजा उनके ट्वीट को देखकर हो गया था। अक्षय ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि अब ये माइंडलेस टेररिज्म बंद होना चाहिए।

अब सुनने में आया है कि अक्षय ने उरी में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी है। अक्षय ने एक इवेंट में परिवारों को 5 और 10 लाख के चेक देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान कहा, कि इन परिवारों के लिए और भी कदम उठाने की जरूरत है। मेडल और अवॉर्ड देना अच्छा है, लेकिन ये काफी नहीं है।