Exclusive: एक्शन फ़िल्मों से ऊब चुके हैं ख़तरों के खिलाड़ी
अक्षय कहते हैं कि एक एक्टर ब्लेस्ड होता है कि उसे एक ही जिंदगी में हर तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिल जाता है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 25 Jan 2017 07:13 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार की नई फ़िल्म जॉली एलएलबी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और अक्षय इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब वह पहली वकील की भूमिका में नज़र आएंगे।
अक्षय कुमार का कहना है कि हकीकत यही है कि उन्होंने अपनी फिल्मों को चुनने का ट्रेंड चेंज किया क्योंकि वह इस टैग से बोर हो चुके थे कि वह सिर्फ एक्शन फिल्में ही कर सकते थे। अक्षय कहते हैं कि इसलिए मैंने यह ट्रेंड तोड़ते हुए कॉमेडी फिल्में बनानी शुरू कीं और इसका श्रेय मैं पूरी तरह से प्रियदर्शन को देना चाहता हूं, जिन्होंने यह महसूस किया कि मैं भी कॉमेडी कर सकता हूं। अक्षय कहते हैं कि एक एक्टर ब्लेस्ड होता है कि उसे एक ही जिंदगी में हर तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिल जाता है। इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में इंडियन फ़िल्मों पर लगा बैन ख़त्म, काबिल और रईस होंगी रिलीज़ सलमान खान के साथ वो एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और वो इसे बॉलीवुड की मैच्यूरिटी के रूप में मानते हैं। क्योंकि अब यह ट्रेन्ड शुरू हो रहा है कि सुपरस्टार दूसरे के लिए फ़िल्म बना रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उनमें वास्तविक जिंदगी में वकालत करने यानी अपनी बात को मनवाने के गुण हैं । तो अक्षय कहते हैं कि मैं जिस बात को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं।
इसे भी पढ़ें- क्या शाह रूख़ को ट्रेन से यात्रा करने का हक़ नहीं, जावेद अख़्तर ने उठाया सवाल उस बात को किसी के सामने भी रख सकता हूं। यह पूछे जाने पर कि उन्हें वकील का किरदार निभाते हुए सबसे कठिन क्या बात लगी। इस पर अक्षय का कहना है कि वकीलों के लिए किसी को कन्विंस करना काफी कठिन होता होगा, ऐसा मुझे लगता है। अक्षय ने कहा कि अपने किरदार की तैयारी के लिए कोर्ट में नहीं गए। उन्हें सारी तैयारी उनके निर्देशक सुभाष कपूर ने करके दी थी।