हम 'जय जवान, जय किसान' नारे से 'किसान' को भूले: अक्षय कुमार
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि आज 'जय जवान, जय किसान' नारे से 'किसान' कहीं गायब हो गया है। फिल्म 'गब्बर इस बैक' की प्रामोशन के लिए नोएडा आए अक्षय कुमार ने यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान एक किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या करने
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2015 02:05 PM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि आज 'जय जवान, जय किसान' नारे से 'किसान' कहीं गायब हो गया है। फिल्म 'गब्बर इस बैक' की प्रामोशन के लिए नोएडा आए अक्षय कुमार ने यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान एक किसान गजेंद्र सिंह की आत्महत्या करने पर पूछे गए सवाल पर दी।
इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने मारे थे गरीब ऑटो ड्राइवर के पैसे!अक्षय कुमार फिल्म 'गब्बर इस बैक' में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों एक किसान द्वारा आत्महत्या करने की घटना काफी दुखदायी है। मैंने एक नारा सुना था, 'जय जवान, जय किसान', लेकिन मुझे लगता है कि हमने इस नारे में से किसान को बाहर कर दिया है।'इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!
बता दें कि पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी किसान गजेंद्र के आत्महत्या करने के मुद्दे पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि इस समय हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए, क्योंकि कोई अपने जीवन को खत्म करने के लिए आत्महत्या नहीं करता। वो अपने दर्द को खत्म करने के लिए ऐसा करता है।इसे भी पढ़ें: अनुष्का की पिटाई करता देख नाराज मां ने बंद की दर्शन कुमार से बातचीत