Move to Jagran APP

अक्षय कुमार 26 जनवरी को आ रहे हैं पगला सुपर हीरो बनकर, 'पैडमैन' का पहला पोस्टर

पैडमैन अरुणाचलम मुरुगानाथम की कहानी है, जिन्होंने सस्ते सैनिटरी पैड्स बनाने की विधि तैयार की थी। अरुणाचलम का ये अविष्कार क्रांतिकारी साबित हुआ।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 28 Nov 2017 06:54 AM (IST)
Hero Image
अक्षय कुमार 26 जनवरी को आ रहे हैं पगला सुपर हीरो बनकर, 'पैडमैन' का पहला पोस्टर
मुंबई। अगले साल जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा तो अक्षय कुमार एक ऐसा सुपर हीरो बनकर पर्दे पर उतरेंगे, जो है तो आम आदमी, मगर उसके एक काम ने लाखों महिलाओं की ज़िंदगी आसान कर दी है। ये सुपरमैन या आयरनमैन नहीं, बल्कि 'पैडमैन' है। 

आर बाल्की निर्देशित फ़िल्म का अक्षय ने फ़र्स्ट पोस्टर ट्वीटर पर रिलीज़ करके फ़िल्म की रिलीज़ का एलान कर दिया है। पैडमैन के रूप में अक्षय का लुक और गेटअप पाठक पहले भी देख चुके हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे अब लांच किया गया है। इस पोस्टर पर लिखी गयी टैगलाइन ख़ासी दिलचस्प है- सुपर हीरो है ये पगला। पैडमैन अरुणाचलम मुरुगानाथम की कहानी है, जिन्होंने सस्ते सैनिटरी पैड्स बनाने की विधि तैयार की थी। अरुणाचलम का ये अविष्कार क्रांतिकारी साबित हुआ और ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के लिए वरदान बना। अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं। राधिका फ़िल्म में अक्षय की पत्नी के रोल में दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी हिचकी के बाद प्लान कर रही हैं दूसरा बेबी, ख़ुद ही खोला राज़

इससे पहले रविवार को अक्षय ने पहले पोस्टर की झलक दिखायी थी, क्योंकि फ़िल्म की रिलीज़ में ठीक दो महीने का समय बाक़ी है। पैडमैन में अक्षय पहली बार बाल्की के साथ काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पद्मावती की रिलीज़ टलने से इन फ़िल्मों की हुई मौज, 1 दसंबर को कपिल-अरबाज़ भिडेंगे

आपको बताते चलें कि 26 जनवरी पर पहले अक्षय की एक और फ़िल्म '2.0' रिलीज़ होने वाली थी, जिसमें वो सुपर विलेन का रोल निभा रहे हैं। इस फ़िल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। शंकर निर्देशित 2.0 में वीएफ़एक्स का काम बाक़ी होने की वजह से इसकी रिलीज़ अप्रैल तक पोस्टपोन कर दी गयी है, लिहाज़ा इसकी जगह अक्षय 'पैडमैन' को लेकर आ गये, जो पहले अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी।