करण जौहर की इस पहल पर अक्षय कुमार ने कहा शुक्रिया
करण के ट्वीट से ज़ाहिर है कि उन्होंने जवानों की मदद के लिए पहल कर दी है और फॉलोअर्स को इसके लिए प्रेरित किया है।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Tue, 11 Apr 2017 06:16 PM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार ने भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न सैन्य बलों में काम कर रहे जवानों की मदद के लिए एक वेबसाइट और एप शुरू की है, जिसके ज़रिए आतंकी गतिविधियों में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों की सीधे मदद की जाएगी। अक्षय की इस पहल का जहां सभी ने स्वागत किया है, वहीं फ़िल्ममेकर करण जौहर ने इसे आगे बढ़ाया है।
करण ने ट्वीटर पर अक्षय को इस शुरुआत के लिए बधाई देते हुए लिखा है- ''सुरक्षा बलों के लिए अपना सपोर्ट जताने के लिए आख़िरकार सीधा प्लेटफॉर्म मिला। बहुत बढ़िया काम किया है अक्षय।'' इसके साथ करण ने वेबसाइट भारत के वीर का लिंक शेयर करते हुए कहा, ''मैंने अपना काम कर दिया है, अब आप की बारी है।''ये भी पढ़ें: एनएच 10 और फिल्लौरी के बाद अनुष्का की तीसरी होम प्रोडक्शन का एलान
Finally a direct platform to show our support to the armed forces,gr8 job @akshaykumar! I've done my bit,so can u on https://t.co/68Yesl19jQ
— Karan Johar (@karanjohar) April 10, 2017
करण के ट्वीट से ज़ाहिर है कि उन्होंने जवानों की मदद के लिए पहल कर दी है और फॉलोअर्स को इसके लिए प्रेरित किया है। अक्षय ने करण के इस जेस्चर पर उनका शुक्रिया अदा किया है। अक्षय ने लिखा है- हमेशा अपना सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद। ये भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड्स पर क्यों बंट जाती है इंडस्ट्री, प्रियंका चोपड़ा ने उठाया सवाल
Thank you Karan for always graciously extending your support🙏🏻 big hug https://t.co/jlRVOUDSrP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 10, 2017