जॉली एलएलबी की दलीलों से सेंसर बोर्ड भी इंप्रेस, बिना कट के फ़िल्म पास
जॉली एलएलबी 2 में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जबकि अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला फ़िल्म में इंपोर्टेंट रोल निभा रहे हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 29 Jan 2017 12:44 PM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2 में लॉयर का रोल निभा रहे हैं और प्रोमोज़ में उनका ये अंदाज़ पसंद भी किया जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि सेंसर बोर्ड ने भी जॉली एलएलबी 2 को ग्रीन सिग्नल दे दिया है और फ़िल्म को बिना कोई कट किए पास कर दिया है।
सुभाष कपूर डायरेक्टिड जॉली एलएलबी 2 सेटायर फ़िल्म है, जिसमें अक्षय डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वक़ील के रोल में हैं, लेकिन एक केस उनकी सोच और ज़िंदगी बदल देता है। फ़िल्म के दूसरे ट्रेलर को देखें, तो अदालतों में जजों की कमी के मुद्दे को उठाया गया है। अक्षय की इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन ख़ास बात ये है कि एक भी कट फ़िल्म को नहीं दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि सेंसर बोर्ड को फ़िल्म में एक भी विवादास्पद स्टेटमेंट या डायलॉग नहीं मिला, जबकि जॉली एलएलबी 2 पूरी तरह से ज्यूडिशियरी सिस्टम पर आधारित फ़िल्म है। इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट ने उठा दिया विनर के नाम से पर्दा जॉली एलएलबी 2 में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जबकि अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला फ़िल्म में इंपोर्टेंट रोल निभा रहे हैं। अक्षय की 2017 में ये पहली रिलीज़ होगी और फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं।