इस रास्ते से जॉली की हो गई 100 करोड़ क्लब में लगातार चौथी बार इंट्री
अक्षय अब अपनी अगली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पर फोकस कर रहे हैं जो स्वच्छ भारत अभियान के बैकड्रॉप में बनाई गई है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 21 Feb 2017 01:00 PM (IST)
मुंबई। वैसे तो अक्षय कुमार के फैन्स को 100 करोड़ क्लब में इंट्री का जश्न मनाने में अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पडेगा लेकिन फिल्म जॉली एलएलबी 2 ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में जॉली को इस मैजिक फिगर तक पहुंचा दिया है और अब ये अक्षय की लगातार चौथी कामयाबी हो गई है।
ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक दूसरे वीक के चौथे दिन यानि रिलीज़ के 11वे दिन सुभाष कपूर के इस कोर्टरूम ड्रामा को घरेलू बॉक्स ऑफिस से सिर्फ दो करोड़ 48 लाख रूपये की प्राप्ति हुई जिससे कुल कलेक्शन अब 97 करोड़ 92 लाख तक पहुंचा है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू जायेगी। इस बीच अक्षय कुमार ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में जॉली एलएलबी 2 के लिए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में ये फिल्म सातवीं ऐसी फिल्म है जिसने ग्रॉस कलेक्शन के साथ 100 करोड़ क्लब में इंट्री ली है। यही नहीं अक्षय कुमार के लिए लगातार चौथी 100 करोड़ इंट्री है। इससे पहले एयर लिफ्ट , हाउसफुल 3 और रुस्तम ने भी 100 करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था।Box Office: शादी और इरादा से बेहतर रहा गाज़ी का वीकेंड कलेक्शन
अक्षय कुमार का ग्राफ हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है और बॉक्स ऑफिस अब इनकी फिल्मों पर पैनी नज़र रखता है। अक्षय अब अपनी अगली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पर फोकस कर रहे हैं जो स्वच्छ भारत अभियान के बैकड्रॉप में बनाई गई है।Akshay is on a roll. #JollyLLB2 will be his 7th ₹ 100 cr grosser. 4th ₹ 100 cr in a row [#Airlift, #HF3, #Rustom, #JollyLLB2]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2017