Move to Jagran APP

अक्षय कुमार अब जीत कर लाएंगे ओलंपिक गोल्ड मेडल , जानिये कैसे ?

खिलाडी कुमार इस फिल्म को लेकर इतने उत्साहित रहे कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह ही ट्वीट कर ये सूचना दी थी कि वो शाम पांच बजे अपनी नई फिल्म का ऐलान करेंगे।

By ManojEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 10:32 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। अक्षय कुमार अब फिल्मों के एक अलग रास्ते पर निकल पड़े हैं। पैट्रियॉटिक और रीयल स्टोरीज बेस्ड फिल्मों की इस कड़ी में अब उनकी नज़र है ओलम्पिक गोल्ड मेडल पर। यही है खिलाड़ी कुमार की नई फिल्म की कहानी।

जी हां , अक्षय कुमार अब रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ' गोल्ड ' में काम करेंगे। रीमा कागती इस फिल्म का निर्देशन करेंगी। ये फिल्म 1948 में लन्दन में हुए 14वें ओलम्पिक की कहानी है जब भारत ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में शिरकत थी और देश को पहला गोल्ड मेडल मिला था। अक्षय की ये फिल्म ' गोल्ड ' साल 2018 की 15 अगस्त को रिलीज होगी। खिलाडी कुमार इस फिल्म को लेकर इतने उत्साहित रहे कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह ही ट्वीट कर ये सूचना दी थी कि वो शाम पांच बजे अपनी नई फिल्म का ऐलान करेंगे।

अनुष्का बोली ' Oh No' , जब रणबीर संग उनका जोड़ा गया ये रिश्ता !!!

दरअसल ये अक्षय कुमार का ' चक दे इंडिया ' है। साल 1948 के लन्दन ओलम्पिक में भारतीय हाकी टीम को गोल्ड मेडल मिला था। हालांकि अक्षय ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो फिल्म में हाकी टीम की किस कहानी का हिस्सा होंगे।