'गब्बर' के मजदूरों को नहीं मिली पेमेंट!
अक्षय कुमार और श्रुति हासन की फिल्म 'गब्बर' को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव से लेकर इसके आर्ट डायरेक्टर के फिल्म छोड़ने तक कई अड़चनें सामने आई हैं। लेकिन लगता है कि परेशानियां अब भी खत्म नहीं हुईं हैं। अगर खबरों
By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 24 Nov 2014 10:24 AM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार और श्रुति हासन की फिल्म 'गब्बर' को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव से लेकर इसके आर्ट डायरेक्टर के फिल्म छोड़ने तक कई अड़चनें सामने आई हैं। लेकिन लगता है कि परेशानियां अब भी खत्म नहीं हुईं हैं।
अगर खबरों की मानें तो फिल्म के सेट पर काम कर रहे मजदूरों को अभी तक उनकी पेमेंट नहीं मिली है। एक सूत्र ने कहा, 'लाइटमेन, स्पॉट बॉयज सहित बाकी सभी को उनका बकाया अब तक नहीं मिला है जबकि शूटिंग लगभग खत्म हो गई है।' फिल्म से जुड़े एक और सूत्र ने बताया कि शूट के आखिरी शेड्यूल की पेमेंट बाकी है। सूत्र ने कहा, 'कई मजदूर अब भी अपनी पेमेंट के लिए झगड़ रहे हैं। हमने इस बारे में यूनियन से भी बात की है।' हालांकि अलाइड मजदूर यूनियन ने ऐसी कोई शिकायत मिलने की बात से इंकार किया है। लेकिन साथ ही आश्वासन भी दिया है कि अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है तो एक्शन जरूर लिया जाएगा। फिल्म की निर्माता शबीना खान से इस बारे में बात नहीं हो सकी है।