Move to Jagran APP

सलमान से आ रही थी शराब की बू, लेकिन...

फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में सत्र अदालत ने बृहस्पतिवार को 20वें गवाह के रूप में जेजे अस्पताल के डॉक्टर शशिकांत पवार का बयान सुना। पवार ने कहा की सलमान की सांसों से शराब की बू आ रही थी, लेकिन उनकी चाल-ढाल सामान्‍य थी और

By rohit guptaEdited By: Updated: Fri, 23 Jan 2015 10:28 AM (IST)
Hero Image

सैली धायलकर (मिड-डे), मुंबई। फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में सत्र अदालत ने बृहस्पतिवार को 20वें गवाह के रूप में जेजे अस्पताल के डॉक्टर शशिकांत पवार का बयान सुना। पवार ने कहा की सलमान की सांसों से शराब की बू आ रही थी, लेकिन उनकी चाल-ढाल सामान्य थी और वे अल्कोहल के प्रभाव में नहीं थे।

पढ़ें: सलमान को लगी भूलने की बीमारी

इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होनी है। 28 सितंबर 2002 की घटना के बाद दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पवार ही ड्यूटी पर थे। उससे पहले सलमान खान की लैंड क्रूजर कार ने कथित तौर पर फुटपाट पर सोए हुए लोगों को रौंद डाला था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे।

पढ़ें: सलमान ने सोनाक्षी को रुलाया

पवार से लोक अभियोजक प्रदीप घरात को बताया कि सलमान खान को बांद्रा थाने से पुलिस जेजे अस्पताल में दोपहर बाद 2.25 बजे अल्कोहल जांच के लिए खून का नमूना देने लाई थी। सलमान के शरीर से खून निकालते समय मैंने पाया कि उनकी सांसों से शराब की बू आ रही थी। उनकी पुतलियां हल्की कमजोर लग रही थीं। उनकी चाल-ढाल और उनकी आवाज सामान्य थी। चिकित्सकीय जांच के दौरान वह अल्कोहल के प्रभाव में नहीं पाए गए लेकिन उनकी सांसों से शराब की बू आ रही थी। उनकी सांस लेने की प्रणाली या केंद्रीय नर्वस सिस्टम में कोई असामान्यता नहीं पाई गई। उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ था।

पढ़ें: सलमान का घर बसता नहीं देखना चाहतीं बिपाशा बसु

गवाही के समय सलमान को अदालत में पेशी से छूट मिली हुई है। सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे के पूछने पर पवार ने अदालत को बताया कि चिकित्सकीय जांच में जो कुछ पाया जाता है, उसके आधार पर डॉक्टर को यह राय देनी होती है कि मरीज शराब के प्रभाव में है या नहीं। पुतलियों का हल्का फीका पड़ने को इस रूप में भी देखा जा सकता है कि मरीज पर्याप्त नींद नहीं ले पाया है।

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिया सलमान को झटका

इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं। इस मामले से जुड़े कागजात के मुताबिक सलमान की सांसों से शराब की बू आना महत्वपूर्ण पहलू है। अगली तिथि को भी पवार की गवाही जारी रहेगी।

पढ़ें: इस फिल्म डायरेक्टर ने लिया सलमान से पंगा