Exclusive:ऐश्वर्या मामले में अपने बहन की पोस्ट के बचाव में उतरीं आलिया भट्ट
आलिया ने कहा कि मीडिया को भी समझना चाहिए। मीडिया को कहा होना चाहिए और कहा नहीं, ये तय करना चाहिए।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 24 Mar 2017 07:24 AM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। महेश भट्ट की छोटी बेटी शाहीन ने जब पिछले दिनों ऐश्वर्या बच्चन के पिता के निधन के बाद रोते-बिलखते परिवार की तस्वीरों को खींच कर सोशल मीडिया पर डालने का विरोध करते हुए एक पोस्ट लिखी थी तो खूब चर्चा हुई थी। और अब उसी पोस्ट को लेकर उनकी बड़ी बहन आलिया ने शाहीन का बचाव किया है।
बता दें कि हाल ही में शाहीन ने ऐश्वर्या के पिता के निधन के बाद ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें समझ में ही नहीं आता कि मीडिया की तरफ से शोकाकुल सिलेब्रिटी परिवार की तस्वीरें खींचने और उससे इन्टरनेट पर सब जगह डालने का मतलब क्या है ? बिना तस्वीर के भी मौत किसी को स्तब्ध करने के लिए पर्याप्त है। हमें कहीं तो सीमा रेखा खींचनी होगी।
शाहीन की इस पोस्ट को लेकर जब आलिया को एक कार्यक्रम में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया को भी समझना चाहिए। मीडिया को कहा होना चाहिए और कहा नहीं, ये तय करना चाहिए। आलिया ने कहा कि जिस प्रकार यह वह जगह नहीं है जहाँ पर इस बात की चर्चा की जाए। उसी प्रकार उस तरह का कार्यक्रम भी तस्वीरों के लिए नहीं होते। लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर काम किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि शाहीन की सोशल मीडिया पोस्ट को आलिया भट्ट और वरुण धवन ने लाइक भी किया था।नया गाना : पार्टी में जा कर सोनाक्षी पर आ गया गुलाबी नूर
वैसे इस दौरान आलिया ने अपने स्कूल की बातों का ज़िक्र करते हुए कि अपने स्कूल के दिनों में वो हैंडबॉल टीम में थीं। वो फुटबॉल, बैडमिंटन और टेनिस जैसे खेल भी खेलती थीं।