Move to Jagran APP

देर रात चला बाहुबली 2 का क्रेज़, स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची बॉलीवुड की यंग जनरेशन

यंग जनरेशन स्टार्स का किसी दिग्गज कलाकार के दुःख में शामिल ना होने की वजह महेश भट्ट से भी जान लीजिये...

By ShikhasEdited By: Updated: Fri, 28 Apr 2017 12:06 PM (IST)
Hero Image
देर रात चला बाहुबली 2 का क्रेज़, स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची बॉलीवुड की यंग जनरेशन
मुंबई। आज फ़िल्मी प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा दिन है, बाहुबली 2 जो रिलीज़ हो रही है। इसका क्रेज़ आम जनता से लेकर बॉलीवुड सलेब तक फैला हुआ है। कल देर रात यह क्रेज़ बाहुबली 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिखाई दिया जहां कई यंग सेलिब्रिटीज़ नज़र आए। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, आयान मुख़र्जी, राणा डग्गुबती और भी बहुत से लोग इस स्क्रीनिंग में शामिल थे।

दूसरी तरफ़, कल का दिन बॉलीवुड के लिए बहुत ही दुःख भरा दिन भी था। बॉलीवुड के हैंडसम मैन कहलाए जाने वाले विनोद खन्ना का निधन हुआ और हर कोई इस शोक में डूबा हुआ था। लेकिन, ऋषि कपूर के कुछ ट्वीट्स आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि ये यंग जनरेशन स्टार्स बाहुबली की स्क्रीनिंग पर तो पहुंचे मगर विनोद जी के अंतिम संस्कार पर क्यूं नहीं? ऋषि कपूर ने इस बात पर अपना गुस्सा जम कर ट्वीट के ज़रिये ज़ाहिर किया, ये थे उनके ट्वीट्स - 

ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स को पढने के बाद इन यंग जनरेशन स्टार्स का किसी दिग्गज कलाकार के दुःख में शामिल ना होने की वजह महेश भट्ट से भी जान लीजिये। महेश भट्ट ने कहा, " इस ज़माने में यंग एक्टर्स और सीनियर एक्टर्स के बीच बहुत लम्बा गैप है। पहले सीनियर एक्टर्स पार्टीज़ रखते थे जहां यंग एक्टर्स भी शामिल होते थे, जिस वजह से उनके बीच बॉन्डिंग बनी रहती थी। उस ज़माने में नए कलाकार सीनियर कलाकर को अपना आइडल मानते थे मगर, ये दुःख की बात है कि आज की जनरेशन पुरानी फ़िल्में ही नहीं देखती। उन्हें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और क़यामत से क़यामत तक से पहले की हिंदी सिनेमा के बारे में कुछ नहीं पता। पुरानी छोडो, यंग जनरेशन लेटेस्ट हिंदी फ़िल्में ही नहीं देखती..,यही फ्यूचर है बॉलीवुड का।"

ये भी पढ़ें- 'बाहुबली 2' की आंधी, 24 घंटे में बिक गए 10 लाख टिकट

इसके बाद महेश भट्ट ने खुद के विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार पर ना जाने की वजह बताई और कहा कि उन्हें पहले यह कहा गया था कि अंतिम संस्कार बहुत ही प्राइवेटली होगा जहां सिर्फ़ घर वाले मौजूद होंगे। महेश ने कहा कि, " मुझे बहुत लेट यह पता चला कि प्रेस भी वहां है, नहीं तो मुझे वहां जाने से कोई नहीं रोक सकता था।" वैसे, शायद जैसे महेश भट्ट को विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार के बारे में ना पता हो, हो सकता है यंग जनरेशन को भी इस बारे में जानकारी न हो? आपको क्या लगता है?